हरदोई: ग्रामीणों ने लगाया रोड नहीं तो वोट नहीं का बैनर
हरदोई/पाली। एक तरफ जहां प्रशासन द्वारा लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए तैयारियों में जुटा दिखाई पड़ रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ शुक्रवार को पाली थाना क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों और शासन-प्रशासन से नाराज ख़्वाजगीपुर व धर्मपुर के ग्रामीणों ने …
हरदोई/पाली। एक तरफ जहां प्रशासन द्वारा लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए तैयारियों में जुटा दिखाई पड़ रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ शुक्रवार को पाली थाना क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों और शासन-प्रशासन से नाराज ख़्वाजगीपुर व धर्मपुर के ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की बात कही है।
बड़ी संख्या में आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर खड़े होकर नारेबाजी करते हुए कहा, रोड नही तो वोट नहीं। ग्रामीणों ने बताया कि नगर पंचायत पाली से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग करीब 2 किलोमीटर का रास्ता बेहद खराब है रास्ते में जगह जगह गड्ढे बने हुए है कई साल पहले खड़ंजा डाला गया था, जिसका अब कुछ अतापता नहीं है।
बारिश के दिनों में कीचड़ और पानी भर जाता है, जिससे सभी ग्रामीणों को निकलने में काफी परेशानी होती है सड़क निर्माण के लिए कई बार जिम्मेदारों से मांग की पर सड़क नही बनी दोनो गांवो के लगभग 1200 ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है गुस्साए ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सड़क नही बनेगी तब तक वह किसी भी पार्टी को वोट नहीं करेगे।
यह भी पढ़ें:-हरदोई: कमजोर बच्चों को बनाएंगे मजबूत, नगर संसाधन केंद्र पर दिया गया प्रशिक्षण