भारत की सुहाना सैनी ने डब्ल्यूटीटी यूथ कंटेंडर ट्यूनिस चैम्पियनशिप में जीता कांस्य पदक

भारत की सुहाना सैनी ने डब्ल्यूटीटी यूथ कंटेंडर ट्यूनिस चैम्पियनशिप में जीता कांस्य पदक

नई दिल्ली। भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी सुहाना सैनी ने ट्यूनीशिया की राजधानी में चल रही डब्ल्यूटीटी (विश्व टेबल टेनिस) यूथ कंटेंडर ट्यूनिस 2022 चैंपियनशिप में अंडर -19 लड़कियों के सेमीफाइनल में  एलेना जहरिया से हारने के बाद कांस्य पदक अपने नाम किया। हरियाणा की इस खिलाड़ी ने रोमानिया की अपनी प्रतिद्वंद्वी को कड़ी टक्कर दी …

नई दिल्ली। भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी सुहाना सैनी ने ट्यूनीशिया की राजधानी में चल रही डब्ल्यूटीटी (विश्व टेबल टेनिस) यूथ कंटेंडर ट्यूनिस 2022 चैंपियनशिप में अंडर -19 लड़कियों के सेमीफाइनल में  एलेना जहरिया से हारने के बाद कांस्य पदक अपने नाम किया।

Suhana Saini — Adaptability her forte - Sportstar

हरियाणा की इस खिलाड़ी ने रोमानिया की अपनी प्रतिद्वंद्वी को कड़ी टक्कर दी लेकिन उन्हें  11-9 9-11 10-12 11-13 से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय खिलाड़ी के पास तीसरे और चौथे गेम में वापसी का मौका था लेकिन अंडर -19 वर्ग में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ने पहला गेम गंवाने के बाद उन्हें कोई मौका नहीं दिया। सुहाना ने इससे पहले क्वार्टर फाइनल में मिस्र की फरीदा बदावी को एकतरफा मुकाबले में 11-9 11-4 11-8 से हराया था।

Suhana Saini, Daughter Of Table Tennis Star Rohtak Won Gold Medal - टेबल  टेनिस स्टार रोहतक की बेटी सुहाना सैनी ने जीते गोल्ड मेडल - Rohtak News

बहरीन और बेलारूस के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच खेलेगी भारतीय फुटबॉल टीम
भारतीय सीनियर पुरूष फुटबॉल टीम बहरीन और बेलारूस के खिलाफ क्रमश: 23 और 26 मार्च को दो अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच खेलेगी। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। दोनों मैच बहरीन के मनामा में खेले जायेंगे। ये मैच राष्ट्रीय टीम के जून में होने वाले 2023 एएफसी एशियाई कप के तीसरे दौर के क्वालीफायर की तैयारियों के लिये हैं। भारतीय टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने कहा, ”मौजूदा हालात को देखते हुए ऐसी प्रतिद्वंद्वी टीम को ढूंढना मुश्किल है जिसके खिलाफ हम खेलना चाहते हैं। लेकिन मैं बहुत खुश हूं कि हमें कार्यक्रम के अनुसार दो मैच मिल गये। ” उन्होंने कहा, ”दोनों बहरीन और बेलारूस हमसे ऊंची रैंकिंग पर हैं। ” बहरीन फीफा रैंकिंग में 91वें जबकि बेलारूस 94वीं रैंकिंग पर है। भारत की मौजूदा रैंकिंग 104 है।

ये भी पढ़ें : विराट कोहली की राह पर यश धुल, जानें उनके दिलचस्प सफर के बारे में