Under-19 World Cup, IND vs ENG : रिकॉर्ड पांचवीं बार खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम
एंटिगा। भारत और इंग्लैंड के बीच शनिवार को यहां आईसीसी पुरुष अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में एक रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है। भारत ने बुधवार को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर 96 रन की जीत दर्ज की। वहीं, मंगलवार को इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 15 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। गौरतलब …
एंटिगा। भारत और इंग्लैंड के बीच शनिवार को यहां आईसीसी पुरुष अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में एक रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है। भारत ने बुधवार को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर 96 रन की जीत दर्ज की। वहीं, मंगलवार को इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 15 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। गौरतलब है कि यह भारत का लगातार चौथा फाइनल होगा, जबकि इंग्लैंड ने 1998 के बाद से कभी भी टूर्नामेंट नहीं जीता है। दोनों ही टीमों के पास शानदार बल्लेबाजों का भंडार है।
कप्तान यश धुल ने सेमीफाइनल मैच में शानदार 110 रन की पारी खेली थी। वह फाइनल में इसी फॉर्म को लेकर मैदान में उतरेंगे। सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी ने टूर्नामेंट में भारत के लिए 55.60 के औसत से 278 रन बनाए हैं वह भारत के लिए टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। इसमें ग्रुप चरण में युगांडा के खिलाफ खेली गई 144 रन की पारी शामिल है। ऑलराउंडर राज अंगद बावा इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने 217 रन बनाए हैं, जिसमें युगांडा के खिलाफ नाबाद 162 रन की रिकॉर्ड तोड़ पारी शामिल है।
इसके अलावा उन्होंने 29.75 के औसत से चार विकेट भी लिए हैं। दूसरी ओर इंग्लैंड के लिए कप्तान टॉम प्रेस्ट और जुझारू जैकब बेथेल ने पूरे टूर्नामेंट में बहतरीन प्रदर्शन किया है।प्रेस्ट ने प्रतियोगिता में अब तक 73 केऔसत से 292 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने ग्रुप चरण में यूएई के खिलाफ शतक और कनाडा के खिलाफ अर्धशतक भी लगाया। कलाई के स्पिनर रेहान अहमद इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड के लिए बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं।
उन्होंने अपने कौशल और कला से सबको प्रभावित किया है और इंग्लैंड को बीच के ओवरों में महत्वपूर्ण सफलता दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।अहमद ने अब तक खेले तीन मैचों में 9.91 के औसत से 12 विकेट लिए हैं । वह भारत के खिलाफ फाइनल में मुख्य हथियार होंगे।
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन पर लगा बैन, जानिए क्यों?