पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन पर लगा बैन, जानिए क्यों?
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन को अवैध गेंदबाजी एक्शन के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से निलंबित कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया में अंपायरों ने पिछले महीने हसनैन की शिकायत की थी जब वह बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स के लिये खेल रहे थे। उनके गेंदबाजी एक्शन की लाहौर में जांच की …
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन को अवैध गेंदबाजी एक्शन के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से निलंबित कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया में अंपायरों ने पिछले महीने हसनैन की शिकायत की थी जब वह बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स के लिये खेल रहे थे। उनके गेंदबाजी एक्शन की लाहौर में जांच की गई चूंकि उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग में खेलना था।
Mohammad Hasnain has been banned from bowling after biomechanical testing in Lahore confirmed his action was illegal, having first been reported during a stint with the Sydney Thunder https://t.co/qYCstvi3ER
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 4, 2022
पीसीबी ने एक बयान में कहा ,” अवैध गेंदबाजी एक्शन नियमों के तहत जब तक मोहम्मद हसनैन दोबारा जांच में क्लीन चिट नहीं ले लेते, वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे।” हसनैन पाकिस्तान के लिये आठ वनडे और 18 टी20 मैच खेलकर 29 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने पीएसएल में तीन मैचों में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिये तीन विकेट लिये लेकिन इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ उन्हें उतारा नहीं गया। वह पीएसएल में आगे कोई मैच नहं खेल सकेंगे।
पीसीबी ने कहा ,” वह पीसीबी द्वारा नियुक्त गेंदबाजी सलाहकार के साथ अपने एक्शन को सुधारने के लिये काम करेगा ताकि फिर से समीक्षा के लिये आवेदन कर सके । इससे वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जल्दी वापसी कर पायेगा।”
ये भी पढ़ें : PSL 2022 : कप्तान शादाब खान की घातक गेंदबाजी, इस्लामाबाद यूनाइटेड ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 43 रन से हराया