बहराइच: सपा प्रत्याशी मसूद आलम का जलाया गया पुतला, लगाए मुर्दाबाद के नारे

बहराइच: सपा प्रत्याशी मसूद आलम का जलाया गया पुतला, लगाए मुर्दाबाद के नारे

बहराइच। कैसरगंज विधानसभा से सपा ने मसूद आलम को प्रत्याशी बनाया है। इससे साथनीय लोगों में नाराजगी है। सभी ने प्रत्याशी का पुतला जलाते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए। साथ ही टिकट स्थानीय प्रत्याशी को देने की मांग की। बहराइच जिले के कैसरगंज विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी ने गोंडा निवासी मसूद आलम को प्रत्याशी …

बहराइच। कैसरगंज विधानसभा से सपा ने मसूद आलम को प्रत्याशी बनाया है। इससे साथनीय लोगों में नाराजगी है। सभी ने प्रत्याशी का पुतला जलाते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए। साथ ही टिकट स्थानीय प्रत्याशी को देने की मांग की।

बहराइच जिले के कैसरगंज विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी ने गोंडा निवासी मसूद आलम को प्रत्याशी बनाया है। मसूद आलम के प्रत्याशी बनने के बाद से ही क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं व सपा मतदाता में नाराजगी है। यह नाराजगी अब सड़कों पर भी दिखने लगी है।

बृहस्पतिवार रात को कैसरगंज विधान सभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं और मतदाताओं ने सपा प्रत्याशी मसूद आलम का पुतला जलाया। सभी ने मसूद आलम को बाहरी प्रतायशी बताते हुए जमकर नारेबाजी की। मसूद आलम मुर्दाबाद और अखिलेश यादव प्रत्याशी बदलो के नारे लगाए।

मसूद आलम के खिलाफ प्रदर्शन और पुतला जलाने का मामला सोशल मीडिया जमकर चल रहा है। सभी का कहना है कि बाहरी के बजाए स्थानीय प्रत्याशी को विधान सभा से टिकट दिया जाय। जिससे सपा को जीत मिल सके। क्योंकि चुनाव जीत और स्थानीय प्रत्याशी के लिए ही कार्यकर्ता मेहनत कर रहे थे।

पढ़ें- बरेली: आज बारिश की संभावना कम, सिर्फ बादलों का रहेगा पहरा, रात को होगी और ज्यादा ठिठुरन