नैनीताल: भारी बर्फबारी के बाद प्रशासन ने लिया स्कूल बंद रखने का फैसला

नैनीताल: भारी बर्फबारी के बाद प्रशासन ने लिया स्कूल बंद रखने का फैसला

हल्द्वानी, अमृत विचार। नैनीताल जिले में हो रही भारी बारिश और बर्फबारी को देखते हुए जिला प्रशासन ने चार फरवरी को स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने मुख्य शिक्षाधिकारी को कक्षा एक से कक्षा 12 तक के शासकीय और अशासकीय विद्यालयों को चार फरवरी को बंद रखने के निर्देश …

हल्द्वानी, अमृत विचार। नैनीताल जिले में हो रही भारी बारिश और बर्फबारी को देखते हुए जिला प्रशासन ने चार फरवरी को स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने मुख्य शिक्षाधिकारी को कक्षा एक से कक्षा 12 तक के शासकीय और अशासकीय विद्यालयों को चार फरवरी को बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

नैनीताल के बड़ा बाजार में बर्फबारी के बीच गुजरते लोग।

इसके साथ ही कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने भी बर्फबारी को देखते हुए आवश्यक सामान की व्यवस्था करने और परेशानी होने पर हेल्पलाइन की मदद लेने की अपील की है। बता दें कि मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार, आज और कल उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट किया गया है। ऐसे में आम नागरिकों और पर्यटकों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन तैयारियों में जुट गया है।

भारी बर्फबारी के बाद कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने की अपील: देखें वीडियो