लखीमपुर-खीरी: कोहरा पड़ा भारी, हवा में दस मिनट तक उड़ता रहा रक्षा मंत्री का उड़नखटोला
लखीमपुर-खीरी,अमृतविचार,। मतदाता सम्मेलन और डोर-डू डोर जनसंपर्क अभियान के लिए लखीमपुर पहुंचे केंद्रीय रक्षा मंत्री पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह का उड़नखटोला मौसम खराब होने और कोहरे के कारण पुलिस ग्राउंड मैदान में नहीं उतर सका। हेलीकॉप्टर ने पुलिस लाइन मैदान के चार चक्कर काटे, लेकिन इसके बाद भी हेलीकॉप्टर के न उतर पाने पर पायलट …
लखीमपुर-खीरी,अमृतविचार,। मतदाता सम्मेलन और डोर-डू डोर जनसंपर्क अभियान के लिए लखीमपुर पहुंचे केंद्रीय रक्षा मंत्री पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह का उड़नखटोला मौसम खराब होने और कोहरे के कारण पुलिस ग्राउंड मैदान में नहीं उतर सका।
हेलीकॉप्टर ने पुलिस लाइन मैदान के चार चक्कर काटे, लेकिन इसके बाद भी हेलीकॉप्टर के न उतर पाने पर पायलट रक्षामंत्री को लेकर पीलीभीत रवाना हो गया। रक्षामंत्री पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह का बुधवार को लखीमपुर दौरा था। सुबह 11 बजे उनका हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन मैदान पर उतरना था।
कार से युवराज पैलेस पहुंचकर आयोजित मतदाता सम्मेलन में उन्हें संबोधित करना था। इसके बाद उनका मां संकटादेवी के दर्शन व पूजा अर्चना करने के बाद सदर और श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में डोर-टू डोर जनसंपर्क कार्यक्रम था। बुधवार को मौसम अधिक खराब था।
सुबह से ही घना कोहरे की चादर छाई रही। रक्षामंत्री का हेलीकॉप्टर निर्धारित समय से करीब एक घंटे विलंब से करीब 12 बजे पुलिस लाइन ग्राउंड पहुंचा, लेकिन मौसम अधिक खराब होने और घना कोहरा होने के कारण वह उतर नहीं सका।
हालांकि रक्षामंत्री का उड़नखटोला पुलिस लाइन ग्राउंड पर पर हवा में मंडराता रहा और करीब चार चक्कर लगाए। इसके बाद उड़नखटोला पीलीभीत के लिए मुड़कर चला गया। करीब ढाई घंटे के इंतजार के बाद यह युवराज पैलेस में यह सूचना आई कि मौसम खराब होने के कारण उड़नखटोला नहीं उतर सका है।
इसलिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मोबाइल से कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद भाजपा नेता डॉ. नरेंद्र सिंह के मोबाइल पर कॉल कर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
मायूस होकर हेलीपैड से लौटे भाजपा नेता, प्रशासन ने ली राहत
रक्षामंत्री के आगमन को लेकर पुलिस ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी थी। हर चौराहों और बनाए गए प्वाइंटों पर पुलिस के जवान खड़े थे। पुलिस लाइन ग्राउंड पर भी फ्लीड की गाड़ियों समेत भारी पुलिस बल तैनात रहा। एएसपी अरुण कुमार सिंह, एडीएम सीअ ो सिटी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, सदर विधायक योगेश वर्मा, विनीत मनार सहित 12 से अधिक भाजपा पदाधिकारी रक्षामंत्री की अगवानी के लिए मौजूद रहे। हेलीकॉप्टर के आते ही नेताओं में उत्सुकता काफी बढ़ गई, लेकिन जब वह आसमान में चार चक्कर लगाने के बाद वापस नहीं लौटा तो भी नेताओं की आस नहीं टूटी।
नेता करीब पौन घंटे तक इंतजार में खड़े रहे। बाद में जब उन्हें पता लगा कि खराब मौसम के कारण रक्षामंत्री का उड़नखटोला पीलीभीत चला गया। इससे नेताओं के चेहरे पर मायूसी छा गई और वह वापस लौट गए। वहीं पुलिस ने भी राहत की सांस ली।
मां संकटा देवी मंदिर की बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था, चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे जवान
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का शहर के बीचोंबीच स्थित पौराणिक संकटा देवी मंदिर पर दर्शन, पूजन-अर्चन का कार्यक्रम था। इसको लेकर बुधवार को मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। मंदिर के अंदर और बाहर डॉग स्क्वाड के साथ तलाशी अभियान चलाया।
एसएसबी, पैरामिलट्री फोर्स के साथ पुलिस के जवान तैनात रहे। चप्पे चप्पे पर जवान तैनात थे। आसपास के घरों पर भी जवान पूरी तरह से मुश्तैद रही। संकटादेवी से सदर चौराहा पर स्थिति सराफा बाजार, चूना मंडी, मेन रोड के दुकानदारों को पुलिस ने मंगलवार को ही आगाह कर दिया था कि दुकानों के सामने बाइक आदि न खड़ी होने दें।
रक्षामंत्री के कार्यक्रम के दौरान यदि कोई वाहन खड़ा मिला तो दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। रक्षामंत्री के कार्यक्रम निरस्त होने की सूचना मिलने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली।
ये भी पढ़ें-
लखीमपुर-खीरी: माननीय के बिगड़े बोल, सदर विधायक दरोगा से बोले- 10 के बाद देख लूंगा