बरेली: टैक्स न जमा करने पर होटल व पैलेस को किया सील

बरेली: टैक्स न जमा करने पर होटल व पैलेस को किया सील

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम की टैक्स न जमा करने वालों पर सख्ती जारी है। सोमवार को नगर निगम की टीम ने बड़े बकाएदारों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई का अभियान जारी रखा। इस दौरान होटल, ब्रज विलास पैलेस आदि भवनों पर लाखों रुपये का टैक्स बकाया होने पर उनके खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई …

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम की टैक्स न जमा करने वालों पर सख्ती जारी है। सोमवार को नगर निगम की टीम ने बड़े बकाएदारों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई का अभियान जारी रखा। इस दौरान होटल, ब्रज विलास पैलेस आदि भवनों पर लाखों रुपये का टैक्स बकाया होने पर उनके खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की गई। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

इस अभियान के तहत नगर निगम की टैक्स विभाग ने दो लाख से ऊपर बड़े बकाएदारों के भवनों पर सीलिंग की कार्रवाई की गई। कर निर्धारण अधिकारी ललतेश कुमार सक्सेना ने बताया कि जोन चार स्थित होटल बरेली इन, ब्रज विलास पैलेस आदि भवन को सील किया है। ब्रज विलास पैलेस पर 27 लाख का टैक्स बकाया चल रहा था। जबकि बरेली इन होटल पर 6 लाख का टैक्स बकाया था। बाकी अन्य भवनों पर भी बकाया होने पर उन भवनों पर सीलिंग की कार्रवाई की है।

भवन स्वामी कार्रवाई के बाद चेक से टैक्स जमा करने के लिए नगर निगम आए हैं। महावीर होटल के मालिक ने बकाया टैक्स जमा कर दिया है, उनके भवन से सील हटा दी गई है। इस संबंध में नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने बताया कि नगर निगम ने नोटिस देकर ओटीएस स्कीम के तहत बकाएदारों को छूट लेने के लिए कहा जा चुका है। इसके बावजूद टैक्स जमा नहीं किया जा रहा है। इसलिए नगर निगम टैक्स जमा करने में लापरवाही दिखा रहे बकाएदारों के खिलाफ एक्शन ले रहा है।

ताजा समाचार