UP Election 2022: ईडी छोड़ राजनीति में शामिल हुए राजेश्वर सिंह आज थामेंगे BJP का दामन…

लखनऊ। आज बीजेपी में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से सेवनिवृत्ति हुए राजेश्वर सिंह शामिल होंगे। वो प्रदेश की सुल्तानपुर सदर सीट से चुनाव लड़ेंगे। राजेश्वर सिंह ने कहा कि 24 साल तक मैंने अपनी सेवाएं दी और अब जब मेरी सेवा के 11 साल बचे हैं तब मैं इसे और बड़े स्तर पर ले जाने के …
लखनऊ। आज बीजेपी में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से सेवनिवृत्ति हुए राजेश्वर सिंह शामिल होंगे। वो प्रदेश की सुल्तानपुर सदर सीट से चुनाव लड़ेंगे। राजेश्वर सिंह ने कहा कि 24 साल तक मैंने अपनी सेवाएं दी और अब जब मेरी सेवा के 11 साल बचे हैं तब मैं इसे और बड़े स्तर पर ले जाने के लिए राष्ट्रवादी राजनीति में उतर रहा हूं।
24 वर्षों का यह कारवां आज एक पड़ाव पर रुका, इस अवसर पर आज मैं भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी, गृह मंत्री श्री @AmitShah जी तथा वित्त मंत्री श्रीमती @nsitharaman जी, मुख्य्मंत्री श्री @myogiadityanath जी, श्री S K Mishra, निदेशक, प्रवर्तन निदेशालय 1/3 pic.twitter.com/Fk7RLHoqxz
— Rajeshwar Singh (@RajeshwarS73) January 31, 2022
उन्होंने ट्वीट करते हुए ये जानकारी दी। इस मौके पर राजेश्वर सिंह ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का धन्यवाद भी किया।