बरेली: कुष्ठ रोगियों से करें संवाद, बढ़ाएं हौसला-आचार्य सत्येंद्र कुमार

बरेली: कुष्ठ रोगियों से करें संवाद, बढ़ाएं हौसला-आचार्य सत्येंद्र कुमार

 बरेली,अमृत विचार। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के फार्मेसी विभाग में विश्व कुष्ठ रोग दिवस के मौके पर सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सह आचार्य सत्येंद्र कुमार ने बताया कि कुष्ठ एक ऐसी बीमारी है जिसमें सिर्फ रोग से नहीं बल्कि इसके समाज में फैले स्टिग्मा से भी मुकाबला करना पड़ता है। हर …

 बरेली,अमृत विचार। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के फार्मेसी विभाग में विश्व कुष्ठ रोग दिवस के मौके पर सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सह आचार्य सत्येंद्र कुमार ने बताया कि कुष्ठ एक ऐसी बीमारी है जिसमें सिर्फ रोग से नहीं बल्कि इसके समाज में फैले स्टिग्मा से भी मुकाबला करना पड़ता है।

हर साल, जनवरी के आखिरी रविवार को कुष्ठ रोग के शिकार लोगों का हौसला बढ़ाने, रोग से संबंधित भेदवाव को समाप्त करने व लोगों को जागरूक करने के लिए विश्व कुष्ठ रोग दिवस मनाया जाता है। जिसके माध्यम से कुष्ठ रोग से पीड़ित लोगों की गरिमा का सम्मान किया जा सके।

कार्यक्रम में विभिन्न छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विषय विशेषज्ञ से प्रश्नकाल के दौरान कुष्ठ रोग से संबंधित अपनी-अपनी शंकाओं का निवारण किया। इस अवसर पर सभी शिक्षक गण मौजूद रहे। अंत में प्रधानाचार्य डॉ. पुष्पेन्द्र कन्नौजिया ने सभी को कुष्ठ रोग से बचाव तथा ज्ञान का होना आवश्यक बताया। सत्येंद्र को उनके कार्य के लिए बधाई दी।

ये भी पढ़ें-

बरेली: 3791 बूथों पर कोविड नियमों का पाठ पढ़ाएंगी आशा-एएनएम दीदी