बरेली: 3791 बूथों पर कोविड नियमों का पाठ पढ़ाएंगी आशा-एएनएम दीदी

बरेली: 3791 बूथों पर कोविड नियमों का पाठ पढ़ाएंगी आशा-एएनएम दीदी

बरेली,अमृत विचार। कोरोना संक्रमण अभी थमा नहीं है। विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। कोविड प्रोटोकाल का पालन करना भी अनिवार्य है। ऐसे में प्रशासन तैयारियां चाक-चौबंद करने में जुट गया है। प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग को बूथों पर टीमें तैनात करने के आदेश दिए गए हैं। विभाग ने भी टीमों का …

बरेली,अमृत विचार। कोरोना संक्रमण अभी थमा नहीं है। विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। कोविड प्रोटोकाल का पालन करना भी अनिवार्य है। ऐसे में प्रशासन तैयारियां चाक-चौबंद करने में जुट गया है। प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग को बूथों पर टीमें तैनात करने के आदेश दिए गए हैं।

विभाग ने भी टीमों का गठन करना शुरू कर दिया है। जिले में पोलिंग बूथों पर आशा व एएनएम तैनात रहेंगी, जो मतदाताओं को कोविड प्रोटोकाल का पाठ पढ़ाएंगी।

3791 टीमों का गठन, बनेगी कोविड हेल्प डेस्क
एसीएमओ प्रशासन डॉ. हरपाल सिंह ने बताया कि कोविड काल के चलते प्रशासन की ओर से मिले डाटा के अनुसार जिले में 3791 बूथ बनाए गए हैं। सभी बूथों पर कोविड हेल्प डेस्क बनाई जाएंगी, जिसमें आशा-एएनएम की तैनाती होगी।

इसके लिए चुनाव से पहले ही टीमों को मास्टर ट्रेनरों की ओर से प्रशिक्षण दिया जाएगा। हेल्प डेस्क पर मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क और गलब्स भी चेक किए जाएंगे। मतदान के दौरान अगर किसी कि तबियत बिगड़ती है तो मरीज को स्थानीय सीएचसी-पीएचसी पर फौरन भेज दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें-

बरेली: 14 प्रत्याशियों ने नाम लिए वापस, 97 मैदान में डटे

ताजा समाचार

मुरादाबाद: 30 से अधिक अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, दो मंजिला निर्माण भी किया ध्वस्त
मेरठ सौरभ हत्याकांड: प्रेग्नेंट है पति की कातिल मुस्कान, सीएमओ ने कहा- इस जांच से स्पष्ट होगी गर्भ की स्थिति और अवधि
गुजरात: अधिवेशन से पूर्व संगठन, चुनाव की तैयारियों समेत विभिन्न मुद्दों पर मंथन करेगी कांग्रेस कार्य समिति
लखनऊ: शादी से मना किया तो LDA के नायब तहसीलदार से वसूले आठ लाख, गोमतीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: बहन की सगाई के दिन भाई ने फंदे से लटककर दी जान, परिजनों में कोहराम, जानें वजह
मां मुझे माफ करना, मैं अब किसी लायक नहीं बचा... शेयर मार्केट में डूबा रकम, तो सिंचाई विभाग के बाबू ने की खुदकुशी