Kanpur Bus Accident: कानपुर में अनियंत्रित इलेक्ट्रिक बस ने कई राहगीरों को रौंदा, बस चालक हुआ फरार…

Kanpur Bus Accident: कानपुर में अनियंत्रित इलेक्ट्रिक बस ने कई राहगीरों को रौंदा, बस चालक हुआ फरार…

कानपुर। जिले में रविवार देर रात बाबूपुरवा थाना अंतर्गत टाटमिल चौराहे पर एक अनियंत्रित इलेक्ट्रिक बस ने ट्रैफिक बूथ को तोड़ते हुए कई राहगीरों और वाहन चालकों को रौंद दिया। इस सड़क हादसे में में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची …

कानपुर। जिले में रविवार देर रात बाबूपुरवा थाना अंतर्गत टाटमिल चौराहे पर एक अनियंत्रित इलेक्ट्रिक बस ने ट्रैफिक बूथ को तोड़ते हुए कई राहगीरों और वाहन चालकों को रौंद दिया। इस सड़क हादसे में में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए।

हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कानपुर लाला लाजपत राय अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे में घायल चार लोगों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

बता दें, अनियंत्रित इलेक्ट्रिक बस घंटाघर चौराहे से किदवईनगर नगर जाने के लिए निकली थी। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया. फिलहाल, फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है। कानपुर पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि स्थानीय पुलिस व उच्चाधिकारीगण मौके पर है, सभी आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

हादसे की सूचना के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर दुख जताया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि कानपुर से सड़क हादसे का बहुत ही दुखद खबर मिली। मृतकों के परिजनों के लिए मेरी गहरी शोक संवेदनाएं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले।

पढ़ें- लखनऊ: कारोबारी से रंगदारी व अपहरण के प्रयास में सेवानिवृत्त डीएसपी समेत चार पर केस दर्ज…

ताजा समाचार

बाराबंकी: सेवा, सुशासन और जनकल्याण को समर्पित है भाजपा, राष्ट्र सर्वोपरि- बोले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी   
लखीमपुर में एसपी की तड़के जांच में खुली पोल, ड्यूटी से गैरहाजिर मिले 9 पुलिसकर्मी
कासगंज: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, नहीं हो सकी शिनाख्त
बलियाः पत्रकार ने मांगी रंगदारी! , मामला दर्ज
हनुमान जन्मोत्सव 2025: जौनपुर में धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव, भव्य श्रृंगार और पूजा-अर्चना की हैं मदिरों में खास तैयारिया
महंगाई की मार झेल रही 100 करोड़ की आबादी, पेट्रोल, डीजल और रसोई सब कुछ है महंगा, बोले- युवा कांग्रेस अध्यक्ष