Kanpur Bus Accident: कानपुर में अनियंत्रित इलेक्ट्रिक बस ने कई राहगीरों को रौंदा, बस चालक हुआ फरार…

कानपुर। जिले में रविवार देर रात बाबूपुरवा थाना अंतर्गत टाटमिल चौराहे पर एक अनियंत्रित इलेक्ट्रिक बस ने ट्रैफिक बूथ को तोड़ते हुए कई राहगीरों और वाहन चालकों को रौंद दिया। इस सड़क हादसे में में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची …
कानपुर। जिले में रविवार देर रात बाबूपुरवा थाना अंतर्गत टाटमिल चौराहे पर एक अनियंत्रित इलेक्ट्रिक बस ने ट्रैफिक बूथ को तोड़ते हुए कई राहगीरों और वाहन चालकों को रौंद दिया। इस सड़क हादसे में में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए।
हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कानपुर लाला लाजपत राय अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे में घायल चार लोगों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
बता दें, अनियंत्रित इलेक्ट्रिक बस घंटाघर चौराहे से किदवईनगर नगर जाने के लिए निकली थी। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया. फिलहाल, फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है। कानपुर पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि स्थानीय पुलिस व उच्चाधिकारीगण मौके पर है, सभी आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
कानपुर से सड़क हादसे का बहुत ही दुखद समाचार प्राप्त हुआ।
मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) January 30, 2022
हादसे की सूचना के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर दुख जताया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि कानपुर से सड़क हादसे का बहुत ही दुखद खबर मिली। मृतकों के परिजनों के लिए मेरी गहरी शोक संवेदनाएं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले।
पढ़ें- लखनऊ: कारोबारी से रंगदारी व अपहरण के प्रयास में सेवानिवृत्त डीएसपी समेत चार पर केस दर्ज…