बरेली: जोन में 1253 हिस्ट्रीशीटर लापता

बरेली, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव से पहले जोन के हिस्ट्रीशीटीरों के खिलाफ स्त्यापन अभियान चलाया गया। पुलिस ने उनके घर पते पर जाकर पूछा कि वह कहां और क्या कर रहे है। हालांकि पुलिस को जोन के 1253 हिस्ट्रीशीटरों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। वह अभी भी लापता हैं। हालांकि इस दौरान …
बरेली, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव से पहले जोन के हिस्ट्रीशीटीरों के खिलाफ स्त्यापन अभियान चलाया गया। पुलिस ने उनके घर पते पर जाकर पूछा कि वह कहां और क्या कर रहे है। हालांकि पुलिस को जोन के 1253 हिस्ट्रीशीटरों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। वह अभी भी लापता हैं। हालांकि इस दौरान 774 हिस्ट्रीशीटरों का पता लगा लिया गया। इसमें 62 हिस्ट्रीशीटरों की मौत हो गई और 130 दूसरे जिले में रह रहे है। इसके बाद उनकी हिस्ट्रीशीट को नष्ट करा दिया गया।
एडीजी राजकुमार ने विधानसभा चुनाव से पहले जोन में खुराफात रोकने के लिए सबसे पहले हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन का अभियान चलाया। इसके तहत पुलिस अपने क्षेत्र के हर हिस्ट्रीशीटर के घर और रिश्तेदारी में गई और उनकी छानबीन की। जांच में पता चला कि जोन में 13808 हिस्ट्रीशीटर हैं। इनमें बरेली में 2274, बदायूं में 1902, पीलीभीत में 1044, शाहजहांपुर में 1520, अमरोहा में 677, बिजनौर में 1847, मुरादाबाद में 2032, रामपुर में 1292 और संभल में 1220 हिस्ट्रीशीटर हैं। 1 जनवरी को बरेली मंडल से 853 और मुरादाबाद मंडल से 1074 हिस्ट्रीशीटर लापता थे। पुलिस ने सत्यापन के तहत 774 हिस्ट्रीशीटरों को तलाश कर लिया।