योगी सरकार की नाकामियों का किला अब ढहने वाला है: अजय कुमार लल्लू

लखनऊ। गुजरात कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल के प्रयागराज में छात्रों के साथ प्रस्तावित कार्यक्रम की अनुमति न मिलने पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि पुलिस प्रशासन के भाजपा सरकार से साथ मिलीभगत के चलते उनका कार्यक्रम नहीं हो सका। हार …
लखनऊ। गुजरात कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल के प्रयागराज में छात्रों के साथ प्रस्तावित कार्यक्रम की अनुमति न मिलने पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि पुलिस प्रशासन के भाजपा सरकार से साथ मिलीभगत के चलते उनका कार्यक्रम नहीं हो सका।
हार के डर से सरकार विपक्ष का मुंह बंद करने की कर रही कोशिश
उन्होंने कहा कि योगी सरकार हार के डर से लगातार विपक्षी पार्टियों का मुंह बंद कराने की कोशिश कर रही है। योगी सरकार की नाकामियों का किला अब ढहने वाला है। जल्द ही भाजपा सत्ता से बाहर होगी।
ये भी पढ़ें: लखनऊ: मिशनरी अस्पताल में इलाज के दौरान लापरवाही का मामला आया सामने, महिला की हुई मौत