पक्षियों को पकड़ने के लिए शिकारियों ने किया जहर का इस्तेमाल! सैकड़ों पक्षियों की मौत

अगरतला। त्रिपुरा में प्रवासी पक्षियों की अचानक से हुई मौत इस वक्त चिंता की विषय बनी हुई है। यह घटना यहां गुरुवार को गोमती जिले के उदयपुर में खिलपारा की सुख सागर झील में हुई है। संदेह जताया जा रहा है कि सैंकड़ों की संख्या में मारे गए पश्चिमी प्रवासी पक्षी पर्पल मूरहेन को जाल …
अगरतला। त्रिपुरा में प्रवासी पक्षियों की अचानक से हुई मौत इस वक्त चिंता की विषय बनी हुई है। यह घटना यहां गुरुवार को गोमती जिले के उदयपुर में खिलपारा की सुख सागर झील में हुई है। संदेह जताया जा रहा है कि सैंकड़ों की संख्या में मारे गए पश्चिमी प्रवासी पक्षी पर्पल मूरहेन को जाल बिछाकर पकड़ने के लिए शिकारियों ने जहर का इस्तेमाल किया होगा।
त्रिपुरा वन विभाग के प्रमुख संरक्षक ने शनिवार को कहा कि तमाम प्रयासों के बावजूद भी पुलिस और नागरिक प्रशासन के साथ मिलकर उनका विभाग शव परीक्षण के लिए एक भी पक्षी का शव जुटा पाने में सक्षम नहीं रहा है, जबकि ग्रामीणों ने झील में बड़ी संख्या में मृत पक्षियों को तैरते हुये देखा है। गुरुवार को कुछ गांववाले मीट की तलाश में मृत पक्षियों के शवों को अपने साथ लेकर गए, लेकिन इसके तुरंत बाद वन विभाग ने ऐसा करने पर प्रतिबंध लगा दिया।
इसके महज एक घंटे में सारे मृत पक्षियों के शव गायब हो गये और विभाग को जांच के लिये एक भी शव नहीं मिल पाया। हालांकि, वन अधिकारी मृत पक्षियों का पता लगाने की कवायद जारी रखेंगे। इस काम के लिये गांव के विभिन्न स्थानों पर, जहां-जहां ये घटनाएं हुई हैं, वहां कई टीमें तैनात की गई हैं। विभाग ने फोन नंबर भी जारी किए हैं ताकि अगर शिकारियों की पहचान की जा सके या कोई अन्य संबंधित जानकारी हो तो लोग उनसे संपर्क कर सकें।
यह भी पढ़ें- शराबबंदी कानून की सफलता के लिए शिक्षकों की सेवा लेने के बिहार सरकार के कदम का विरोध