पीलीभीत: महिला प्रत्याशी घोषित होने पर समीकरण बदलने की उम्मीद

बिलसंडा, अमृत विचार। सपा के दर्जनभर से अधिक दावेदारों पर आखिरकार दिव्या गंगवार भारी ही पड़ गईं। सपा ने दिव्या पर भरोसा जताते हुए बीसलपुर विधानसभा सीट से टिकट दिया है। दिव्या पर अब क्षेत्र की आधी आबादी को भी अपने पाले में करने की चुनौती है। क्योंकि क्षेत्र की महिलाएं काफी समय से यही …
बिलसंडा, अमृत विचार। सपा के दर्जनभर से अधिक दावेदारों पर आखिरकार दिव्या गंगवार भारी ही पड़ गईं। सपा ने दिव्या पर भरोसा जताते हुए बीसलपुर विधानसभा सीट से टिकट दिया है। दिव्या पर अब क्षेत्र की आधी आबादी को भी अपने पाले में करने की चुनौती है। क्योंकि क्षेत्र की महिलाएं काफी समय से यही मांग कर रही थीं कि किसी सशक्त महिला को चुनावी मैदान में उतारा जाए ,ताकि वह महिलाओं का विधानसभा में पहुंचकर प्रतिनिधित्व कर सके।ऐसे में अगर दिव्या महिला मतदाताओं के बीच जगह बनाने में कामयाब हो पाती हैं, तो समीकरण बदलने की उम्मीद है।
बता दें कि दिव्या गंगवार पीलीभीत के पूर्व सांसद स्वर्गीय डॉ परशुराम गंगवार की बेटी हैं, और पिछले एक दशक से बीसलपुर क्षेत्र की राजनीति में सक्रिय हैं। उन्होंने वर्ष 2017 के चुनाव में विधानसभा का चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें करीब 46 हजार से अधिक मत प्राप्त हुए थे। यह अलग बात है कि पिछले चुनाव में वह कामयाब नहीं हो पाई थीं। लेकिन इस बार वह समाजवादी पार्टी से विधानसभा का चुनाव लड़ रही हैं।