रामपुर : आचार संहिता का उल्लंघन करने में फंसे भाजपा प्रत्याशी समेत दो पर मुकदमा

रामपुर : आचार संहिता का उल्लंघन करने में फंसे भाजपा प्रत्याशी समेत दो पर मुकदमा

रामपुर, अमृत विचार। आचार संहिता का उल्लंघन करने में भाजपा के शहर प्रत्याशी आकाश सक्सेना सहित दो लोगों पर पटवाई थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है।पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरूकर दी है। देश भर में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है लेकिन विधान सभा चुनाव में प्रत्याशी धड़ल्ले से …

रामपुर, अमृत विचार। आचार संहिता का उल्लंघन करने में भाजपा के शहर प्रत्याशी आकाश सक्सेना सहित दो लोगों पर पटवाई थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है।पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरूकर दी है।

देश भर में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है लेकिन विधान सभा चुनाव में प्रत्याशी धड़ल्ले से कोविड़ और आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे है। ऐसा ही एक मामला पटवाई थाना क्षेत्र से जुड़ा है। शहर सीट से भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना गुरुवार रात पटवाई क्षेत्र के घनश्यामपुर में जनसंपर्क कर रहे थे। आरोप है कि रात करीब 11.30 बजे वह घनश्यामपुर गांव में मृदल सक्सेना के आवास पर मीटिंग कर रहे थे।

पुलिस की टीम पहुंची तो उन्हें बताया गया। पुलिस का आरोप है कि मीटिंग में 70-80 लोग कोविड नियमों का पालन नहीं कर रहे थे। किसी के चेहरे पर मास्क नहीं था।इसके अलावा आकाश के साथ 15 गाड़ियों काफिला था। इस मामले में पटवाई थाने के दरोगा रविंद्र कुमार की ओर से आकाश सक्सेना के अलावा मृदल सक्सेना के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के साथ ही कोविड नियमों के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।