बरेली: पासपोर्ट सेवा केंद्र पर 50 फीसदी कम किए स्लाट

बरेली: पासपोर्ट सेवा केंद्र पर 50 फीसदी कम किए स्लाट

बरेली, अमृत विचार। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकारी विभागों ने एक बार फिर एहतियात बरतना शुरू कर दिया है। पीलीभीत बाईपास रोड स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र पर रोजाना सैकड़ों की संख्या में ऑनलाइन आवेदन आ रहे हैं। जिसके चलते सेवा केंद्र पर ऑनलाइन आवेदन के बाद बायोमेट्रिक और दस्तावेजों के सत्यापन के …

बरेली, अमृत विचार। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकारी विभागों ने एक बार फिर एहतियात बरतना शुरू कर दिया है। पीलीभीत बाईपास रोड स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र पर रोजाना सैकड़ों की संख्या में ऑनलाइन आवेदन आ रहे हैं। जिसके चलते सेवा केंद्र पर ऑनलाइन आवेदन के बाद बायोमेट्रिक और दस्तावेजों के सत्यापन के लिए लोगों की भीड़ रहती है।

सेवा केंद्र के अधिकारियों की माने तो आम तौर पर हर दिन करीब 850 ऑनलाइन स्लॉट बुक किए जाते हैं लेकिन संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए इसमें 50 फीसदी तक की कटौती की गई है। अब महज 400 से 450 के आसपास स्लॉट ही बुक किए जा रहे हैं ताकि केंद्र पर ज्यादा लोगों की भीड़भाड़ न रहे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो।

केंद्र पर आने वाले आवेदकों से मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करने की भी अपील की जा रही है। केंद्र पर बरेली जोन के 13 जिलों के अलावा उत्तराखंड के कई जिलों से भी आवेदक स्लॉट बुक कराकर यहां सत्यापन को आते हैं।