बरेली: मतदान के लिए गूंजे नारे, दिलाई शपथ

बरेली,अमृत विचार। राष्ट्रीय मतदान दिवस ग्रामीण क्षेत्रों में जोर शोर से मनाया गया। शिक्षएा संस्थाओं में मतदान की शपथ ली गई। मतदान हमारा कर्तव्य है के नारे गूंजे। आनलाइन संगोष्ठी में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। बेहतर कार्य करने वाले लेखपाल आदि को अफसरों ने प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। सेंथल में अलग-अलग …
बरेली,अमृत विचार। राष्ट्रीय मतदान दिवस ग्रामीण क्षेत्रों में जोर शोर से मनाया गया। शिक्षएा संस्थाओं में मतदान की शपथ ली गई। मतदान हमारा कर्तव्य है के नारे गूंजे। आनलाइन संगोष्ठी में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। बेहतर कार्य करने वाले लेखपाल आदि को अफसरों ने प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया।
सेंथल में अलग-अलग वार्डों में घूमकर सभी मतदाताओं विशेषकर युवाओं से सजग व जागरूक होकर राष्ट्रहित में मताधिकार का उपयोग करने की अपील की गई। कार्यक्रम में अविनाश मिश्रा, उमाकांत जोशी, अनुपम पंडित, आशीष देवल, गौरव सक्सेना, महेंद्र कुमार, वीरपाल सागर, सतपाल आदि उपस्थित रहे।
शेरगढ़ में युवा मंडल विद्यालय में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डा. कल्याण राय श्रीवास्तव ने मतदान का महत्व समझाया और लोकतंत्र के चुनावी महायज्ञ में अपनी मत रूपी पुण्य आहुति देने की अपील की। शिवओम सिंह, ओम प्रकाश, प्रताप सिंह, मोहम्मद आकिब, आरिफ, बीना गंगवार, राजेश्वरी, अनीता गंगवार, दिव्या, अलका, नेहा सिंह, सतीश चंद्र, सोनी, संतोष कुमारी, सरोज आदि मौजूद रहे।
रिठौरा में एसडीएम कुमार धर्मेन्द्र ने बेहतर कार्य करने करने वाले लेखपाल और भोजीपुरा विधानसभा चुनाव में बनाए गए सुपरवाइजर राममोहन शर्मा को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। चेयरमैन राकेश कुमार, अधिशासी अधिकारी मणिजी सैनी, बीएलओ वर्षा गुप्ता, अरविंद वर्मा, मोहित रस्तोगी, कुलदीप गंगवार ,विमलेश कुमार, रामपाल सिंह, रामदास, सीमा आदि ने खुशी व्यक्त की है।
मीरगंज के राजेंद्र प्रसाद डिग्री कॉलेज में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए मतदाता स्वीप प्रभारी प्रवीण सिंह के निर्देशन में मतदाता जागरूकता एवं मतदाता-शपथ कार्यक्रमों का ऑफलाइन आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. नवनीत शुक्ला, डा. प्रेमपाल सिंह वर्मा, डॉ. रोहिताश कुमार शर्मा, कुंवर पाल सिंह, वीरेंद्र शर्मा ने मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई।
डॉ. सुमन शर्मा, डॉ. अरुण कुमार गुप्ता, डॉ. शिव कुमार सिंह, डॉ. विजय बहादुर सिंह बिष्ट, एनसीसी प्रभारी डॉ. पारुल जैन, सुरेश कुमार सिंह, वेद प्रकाश शर्मा एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया । इसके अलावा मुक्ता प्रसाद पीजी कॉलेज शाही, स्वामी दयानंद डिग्री कॉलेज परोरा, राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज ,केएसजी इंटर कॉलेज आदि में मतदाता जागरूकता शपथ का आयोजन किया गया।
आंवला के तहसील सभागार में तहसीलदार आरडी वर्मा ने मतदान के प्रति जागरूक करने के साथ ही बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ साबिर हुसैन, रेखा सिंह, राजबाला, लालाराम और रंजीत मौर्य और सुपरवाइजर सुनील कुमार, अखिलेश भदौरिया और ब्रह्मानंद शर्मा को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन आरके योगेश कुमार सिंह ने किया। नायब तहसीलदार सराह अशरफ आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े-
बरेली: प्रदेश स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में बरेली के ओजस्व को मिला तीसरा स्थान
–