बरेली: आचार संहिता में फंसा मध्याह्न भोजन का राशन वितरण

बरेली,अमृत विचार। कोविड काल में लॉकडाउन लगने के बाद स्कूलों में मिड-डे मील के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। जिसके बाद कोटेदार के जरिये अभिभावकों को राशन बांटा जा रहा था। इसके लिए प्रधान अध्यापकों को अभिभावकों को देने के लिए प्राधिकार पत्र दिए गए थे लेकिन आचारसंहिता लागू होने के बाद प्रधान …
बरेली,अमृत विचार। कोविड काल में लॉकडाउन लगने के बाद स्कूलों में मिड-डे मील के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। जिसके बाद कोटेदार के जरिये अभिभावकों को राशन बांटा जा रहा था। इसके लिए प्रधान अध्यापकों को अभिभावकों को देने के लिए प्राधिकार पत्र दिए गए थे लेकिन आचारसंहिता लागू होने के बाद प्रधान अध्यापक पशोपेश में हैं।
क्योंकि प्राधिकार पत्रों पर मुख्यमंत्री और मंत्री की फोटो छपी हुई है। ऐसे में अभिभावकों को पत्र बांटे तो आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा। इस वजह से प्रधान अध्यापक नए नियम जारी होने का इंतजार कर रहे हैं।
जिले के 2325 विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना लागू है। इन विद्यालयों में 3 लाख 36 हजार छात्र पंजीकृत हैं। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से दिए गए प्रारूप के अनुसार प्राधिकार पत्र भी छपवाए गए। प्राधिकार पत्र पर सीएम की फोटो और बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी का संदेश भी छपा है। चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू है।
ऐसे में प्राधिकार पत्र वितरित करना आचारसंहिता का उल्लंघन माना जाएगा। प्रधान अध्यापक इससे बचने के लिए प्राधिकार पत्र देने से कतरा रहे हैं। बिना प्राधिकार पत्र के किसी भी अभिभावक या विद्यार्थी को राशन मिलना संभव नहीं है। विभाग की ओर से कोई स्पष्ट निर्देश न होने से प्रधानाध्यापकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
प्रधानाध्यापकों के पास पहुंचे प्राधिकार पत्र
प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को 21,764 क्विंटल तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को 11,355 क्विंटल अनाज दिया जाएगा। प्राथमिक विद्यालय में प्रत्येक बच्चे को 9.40 किलोग्राम राशन वितरित होगा। इसमें गेहूं की मात्रा 3.20 किलोग्राम तथा चावल की मात्रा 6.20 किलोग्राम होगी।
मध्याह्न भोजन योजना वाले विद्यालयों में अध्ययनरत 3 लाख 36 हजार छात्रों को राशन उपलब्ध कराने के लिए 31,119 क्विंटल अनाज आवंटित होगा। उच्च प्राथमिक स्तर पर अध्ययनरत प्रत्येक बच्चे को 13.05 किलोग्राम राशन वितरित किया जाएगा। इसमें गेहूं की मात्रा 4.35 किलोग्राम तथा चावल की मात्रा 8.70 किलोग्राम होगी।
जिला समन्वयक मध्याह्न भोजन योजना गौरव तिवारी ने बताया कि शासन के निर्देश के मुताबिक प्राधिकार पत्र सभी प्रधानाध्यापकों के पास पहुंच गए हैं। इसमें कितने बच्चों में राशन का वितरण इसके जरिए हुआ है, इसका आंकड़ा अभी नहीं मिल पाया है। प्रेरणा पोर्टल पर डीबीटी का काम चल रहा है।
इस वजह से राशन वितरण की सूचना इस पर अभी अपडेट नहीं की जा रही है। बताया कि राशन वितरण के संबंध में अन्य विभागीय अधिकारियों से जानकारी जुटाई जा रही है। उम्मीद है कि 2-4 दिन के भीतर वितरण शुरू करा दिया जाएगा।
यह भी पढ़े-