बरेली: वीडियो सर्विलांस से लैस पूर्वोत्तर रेलवे के 16 स्टेशन

बरेली,अमृत विचार। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में लगा हुआ है। लिहाजा, अब स्टेशन के प्लेटफार्म और सर्क्युलेटिंग एरिया की निगरानी के लिए गोरखपुर और लखनऊ स्टेशन पर एकीकृत सुरक्षा प्रणाली जबकि 16 स्टेशनों पर वीडियो सर्विलांस सिस्टम लगाया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि …
बरेली,अमृत विचार। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में लगा हुआ है। लिहाजा, अब स्टेशन के प्लेटफार्म और सर्क्युलेटिंग एरिया की निगरानी के लिए गोरखपुर और लखनऊ स्टेशन पर एकीकृत सुरक्षा प्रणाली जबकि 16 स्टेशनों पर वीडियो सर्विलांस सिस्टम लगाया गया है।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही इज्जतनगर मंडल के बरेली सिटी स्टेशन को भी वीडियो सर्विलांस सिस्टम से लैस किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस अत्याधुनिक सुरक्षा प्रणाली से प्लेटफार्म और सर्क्युलेटिंग एरिया में यात्रियों की सुरक्षा के साथ अवांछनीय गतिविधियों पर भी प्रभावी निगरानी रखी जाती है। प्लेटफार्म पर यात्रियों के साथ जहरखुरानी और चोरी की घटनाओं पर भी लगाम लगेगी।
बरेली सिटी समेत 17 अन्य स्टेशनों को इस सिस्टम से लैस करने की तैयारी चल रही है। फिलहाल, 16 स्टेशनों-रुद्रपुर सिटी, काठगोदाम, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, बलिया, गाजीपुर सिटी, मऊ, आजमगढ़, बेल्थरा रोड, खलीलाबाद, मनकापुर, गोंडा, बस्ती, सीतापुर एवं बादशाहनगर के स्टेशनों में कुल 576 लोकेशनों पर आईपी बेस्ड हाई रेजोल्यूशन वाले कैमरे लगाये गये हैं ।
जिन्हें जूम आउट एवं जूम इन कर अवांछनीय तत्वों की पहचान की जा सकती है। इस प्रणाली को कहीं से भी ऑपरेट किया जा सकता है। यह त्रिस्तरीय सुरक्षा प्रणाली है। इसके तहत मुख्यालय, मंडल एवं स्टेशन के नियंत्रण कक्ष से प्लेटफार्म और सर्क्यूलेटिंग एरिया पर निगरानी रखी जाती है।
यह भी पढ़े-