बरेली: भाजपा के चार, सपा के दो प्रत्याशियों ने कराया नामांकन, ई-रिक्शा से कलेक्ट्रेट तक पहुंचे भगवत शरण

बरेली: भाजपा के चार, सपा के दो प्रत्याशियों ने कराया नामांकन, ई-रिक्शा से कलेक्ट्रेट तक पहुंचे भगवत शरण

बरेली, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव के लिए अधिकांश पार्टियों के टिकट घोषित होने के बाद अब नामांकन का काम तेजी से शुरू हो चुका है। सोमवार को सभी दिग्गज प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया। भाजपा के चार प्रत्याशियों ने तो सपा के दो प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। सभी प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट …

बरेली, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव के लिए अधिकांश पार्टियों के टिकट घोषित होने के बाद अब नामांकन का काम तेजी से शुरू हो चुका है। सोमवार को सभी दिग्गज प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया। भाजपा के चार प्रत्याशियों ने तो सपा के दो प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया।

सभी प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। मगर कोविड गाइड लाइन की वजह से कलेक्ट्रेट परिसर में केवल दो ही लोगों को जाने की अनुमति दी गई। मगर कलेक्ट्रेट के बाहर कोविड गाइड लाइन की धज्जियां उड़ते हुए साफ देखा जा सकता था। उधर, नामाकंन की वजह से पुलिस ने कलेक्ट्रट की ओर जाने वाले रास्तों को भी ब्लॉक कर दिया। केवल दुपहिया वाहनों को ही जाने की अनुमति दी जा रही थी।

किस-किस ने कराया नामांकन
सोमवार यानि आज सबसे पहले कैंट विधान सभा से भाजपा के प्रत्याशी संजीव अग्रवाल कलेक्ट्रेट पहुंचे। उनके साथ मेयर डॉ. उमेश गौतम भी मौजूद थे। उनका पर्चा दाखिल होने के बाद शहर विधान सभा से भाजपा के प्रत्याशी डॉ. अरुण कुमार पहुंचे। इसके बाद बिथरी विधानसभा डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने अपना पर्चा दाखिल किया।

उनके साथ आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप की बेटी कीर्ती कश्यप भी पहुंची थी। उन्होंने राघवेंद्र शर्मा को वोट करने की अपील की है। इसके बाद नवाबगंज विधानसभा सीट से सपा के भगवत सरन गंगवार ने अपना नामांकन कराया। इसके बाद बहेड़ी सीट से भाजपा के प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार , और सबसे अंत में शहर विधानसभा से सपा के प्रत्याशी राजेश अग्रवाल ने अपना नामाकंन कराया।

गाड़ी से उतरने के बाद ई-रिक्शा से पहुंचे भगवत सरन
नवाबगंज सीट से सपा प्रत्याशी भगवत सरन गंगवार पहले तो अपने लग्जरी गाड़ी से बरेली तक पहुंचे। इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचने के लिए उन्होंने ई-रिक्शा चुन लिया। ई-रिक्शा पर बैठकर वह कलेक्ट्रेट गेट तक पहुंचे और अपना नामाकंन कराया। हालांकि उनकी गाड़ी भी कलेक्ट्रेट तक पहुंची थी। गाड़ी छोड़ भगवत को ई-रिक्शा पर बैठते देख लोगों में कई तरह की चर्चाएं छिड़ गई।

अलग-अलग दावों के साथ जीत की तैयारी
नामाकंन कर वापस लौट रहे प्रत्याशियों के अपने अलग-अलग दावे रहे। भाजपा के दावेदारों ने सरकार की अच्छाई करते हुए प्रदेश में क्राइम रेट कम करने की बात कही। तो सपा के प्रत्याशियों ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए सपा सरकार के प्रोजेक्ट को अपने नाम कराने और विकास नहीं करने का आरोप लगाया। हालांकि सभी के अपने-अपने दावों के साथ जीत की तैयारी में जुटे हुए है।

ये भी पढ़े-

बरेली: सेटेलाइट पर एक और जर्जर पोल गिरा, बाल-बाल बचे राहगीर, लगा लंबा जाम

ताजा समाचार

कानपुर में बेटे की शादी से छह दिन पहले पिता की मौत: कार्ड बांटने निकले अधेड़ को कार ने मारी थी टक्कर...
अखिलेश ने टमाटर की पैदावार करने वाले किसानों की दुर्दशा को लेकर सरकार पर बोला हमला, कहा- भाजपाई उत्पादन में नहीं बल्कि...
बिजनौर : बजरंग दल कार्यकर्ता की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या, घर में खून से लथपथ मिला शव
बिहार पहुंचे राहुल गांधी: बेगूसराय में कांग्रेस की 'पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा में हुए शामिल
Kanpur में GT रोड एलिवेटेड पुल से जुड़ेगा जरीब चौकी फ्लाईओवर, सर्वे करने वाली कंपनी ने DPR की फाइनल...डिजाइन भी बदली 
रायबरेली: ससुराल आए युवक की हत्या, खेत में मिला शव, इलाके में हड़कंप