नरेंद्र मोदी ने की मुंबई अग्निकांड के पीड़ितों को सहायता राशि देने की घोषणा

नरेंद्र मोदी ने की मुंबई अग्निकांड के पीड़ितों को सहायता राशि देने की घोषणा

नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में ताड़देव स्थित एक इमारत में आग लगने से मारे गए लोगों के परिजनों को प्रधान मंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से 2-2 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने शोक संतप्त परिवारों …

नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में ताड़देव स्थित एक इमारत में आग लगने से मारे गए लोगों के परिजनों को प्रधान मंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से 2-2 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए ट्वीट किया,“मुंबई के तारदेव में इमारत में आग लगने की घटना से गहरा दुख हुआ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना।” पीएमओ ने कहा,“मुंबई के तारदेव में इमारत में आग लगने के कारण जान गंवाने वालों के परिजनों को पीएमएनआरएफ की ओर से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।

घायलों में प्रत्येक को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।” गौरतलब है कि शनिवार को मुंबई में एक 20 मंजिला आवासीय इमारत की 18वीं मंजिल में भीषण आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई। मध्य मुंबई के ताड़देव में नाना चौक के पास कमला आवासीय भवन में यह हादसा हुआ।

हादसे में 17 लोग बुरी तरह झुलस गये , जिन्हें भाटिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। झुलसे लोगों में तीन की हालत गंभीर बतायी जाती है। इसके अलावा 19 निवासियों को बचा लिया गया है।

ये भी पढ़ें-

एसयूवी और ट्रक के बीच टक्कर में पांच लोगों की मौत, पांच अन्य घायल