बाराबंकी: 1300 वाहनों पर रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां, शुरू हुई वाहनों के अधिग्रहण की प्रक्रिया

बाराबंकी: 1300 वाहनों पर रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां, शुरू हुई वाहनों के अधिग्रहण की प्रक्रिया

बाराबंकी। जिले में सामान्य विधानसभा निर्वाचन 2022 को तत्परता के साथ सकुशल सम्पन्न कराने के लिए परिवहन विभाग भी पूरी तरह मुस्तैद है। वाहनों के अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। कुल 4400 वाहनों को अधिग्रहण पत्र भेजे गए हैं। जिनमें छोटे और बड़े वाहन शामिल हैं। जिले में पांचवें चरण में आगामी …

बाराबंकी। जिले में सामान्य विधानसभा निर्वाचन 2022 को तत्परता के साथ सकुशल सम्पन्न कराने के लिए परिवहन विभाग भी पूरी तरह मुस्तैद है। वाहनों के अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। कुल 4400 वाहनों को अधिग्रहण पत्र भेजे गए हैं। जिनमें छोटे और बड़े वाहन शामिल हैं। जिले में पांचवें चरण में आगामी 27 फरवरी को मतदान होने हैं।

दरअसल, चुनावों में परिवहन विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। चुनावों में पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने और चुनाव सम्पन्न होने के बाद वापस लाने की ज़िम्मेदारी परिवहन विभाग की होती है। ऐसे में, वाहनों को पोलिंग पार्टियों के लिए तय समय पर वाहन उपलब्ध कराना भी अति आवश्यक होता है।

वाहन स्वामियों को दी जाती है सूचना

वाहनों के अधिग्रहण के लिए वाहन स्वामियों को अधिग्रहण हेतु पत्र विभाग द्वारा भेजा जाता है। जिस पर तिथि, स्थान और समय अंकित होता है। जिससे कि, वाहन स्वामी वाहन को समयानुसार मतदान सम्पन्न कराने के लिए भेज सके। विशेष बात यह है कि, वाहनों को पोलिंग पार्टियों की रवानगी के पूर्व एक ही जगह एकत्रित किया जाता है।

विभाग को चाहिए इतने वाहन

जिले के सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि बाराबंकी में चुनाव सम्पन्न कराने के लिए कुल 1300 वाहनों की आवश्यकता है। जिसके सापेक्ष 4400 वाहनों के लिए अधिग्रहण पत्र भेजे गए हैं। इन वाहनों में 650 छोटे और 650 बड़े वाहन शामिल हैं। एआरटीओ श्री सिंह ने आगे बताया कि 12 छोटे व 12 बड़े वाहन रिज़र्व में रखे जाएंगे।

इसलिए रिजर्व में रखते हैं वाहन

एआरटीओ पंकज सिंह ने बताया कि, वाहनों को रिज़र्व में इसलिए रखा जाता कि किसी आकस्मिक आवश्यकता पर पोलिंग पार्टी को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े और चुनाव निर्बाधित रूप से सम्पन्न हो सकें।

ऐसे भी वाहन, जिन्हें नहीं मिला पिछले चुनाव का पैसा

उन्होंने बताया कि, वैसे तो पिछले विधानसभा चुनाव 2017 और पूर्व के लोकसभा चुनाव 2019 में अधिग्रहित किये गए वाहनों को चुनाव ड्यूटी का मद दे दिया गया है। लेकिन, पिछले 2019 लोकसभा चुनाव दौरान कुछ एक ऐसे भी हैं, जिनका मद अभी तक नहीं दिया जा सका है। मद न दे पाने का कारण स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि, दरअसल, कुछ वाहन स्वामी ऐसे भी रहे जिन्होंने अपनी एकाउंट डिटेल नहीं दी या वे लॉग बुक ही लेकर चले गए। ऐसे में, उन लोगों को मद अभी नहीं दिया जा सका है।

वाहन स्वामी करें सहभागिता

एआरटीओ पंकज सिंह ने कहा कि, जिन भी वाहन स्वामियों को चुनाव कार्य के लिए वाहन का अधिग्रहण पत्र भेजा गया है, वे भी लोकतंत्र के हित में इसे अपनी ज़िम्मेदारी मानते हुए अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें:-अमर जवान ज्योती का राष्ट्रीय समर स्मारक में विलय पर, विपक्ष व पूर्व सैनिकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया