बरेली: फाइबर के स्पीड ब्रेकर टूटे, निगम की रकम बर्बाद

बरेली, अमृत विचार। सड़क सुरक्षा के नाम पर नगर निगम ने कई जगहों पर फाइबर के स्पीड ब्रेकर लगाए थे लेकिन वे कुछ समय में उखड़ और टूट गए हैं। ऐसे में इन स्पीड ब्रेकर को बनाने के नाम पर खर्च हुई मोटी रकम भी बर्बाद हो गई है। जबकि नगर निगम ने इस मामले …
बरेली, अमृत विचार। सड़क सुरक्षा के नाम पर नगर निगम ने कई जगहों पर फाइबर के स्पीड ब्रेकर लगाए थे लेकिन वे कुछ समय में उखड़ और टूट गए हैं। ऐसे में इन स्पीड ब्रेकर को बनाने के नाम पर खर्च हुई मोटी रकम भी बर्बाद हो गई है। जबकि नगर निगम ने इस मामले में कोई कार्रवाई भी नहीं की है।
नगर निगम के इन दिनों स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत सड़कों के काम चल रहे हैं। ऐसे में कई जगहों पर एक्सीडेंट की आशंका भी बनी रहती है। विकास भवन रोड पर भी नाला और रोड के निर्माण का काम चल रहा है। ऐसे में काफी मिट्टी और निर्माण सामग्री फैली रहती है। यहां कोई हादसा हो, इसलिए नगर निगम ने यहां एक-डेढ़ महीने पहले विकास भवन के सामने फाइबर के स्पीड ब्रेकर बनाए थे। इस पर काफी रकम खर्च हुई थी लेकिन ये स्पीड ब्रेकर टूट कर निकल गए हैं।
इंजीनियरों का कहना है कि इन फाइबर के बोल्ट सही से कसे न होने और उनकी गुणवत्ता ठीक न होने की वजह से वाहनों के निकलने के दौरान ये स्पीड ब्रेकर जल्द ही टूट जाते हैं। ऐसे में काम कराने वाली संस्था के खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। इससे पहले रामपुर गार्डन में अग्रसेन पार्क के पास सहित कई जगहों पर ऐसे ही फाइबर के स्पीड ब्रेकर लगाए गए थे लेकिन वे अब ज्यादातर जगहों पर गायब हो चुके हैं। लोगों का कहना है कि सड़क सुरक्षा के काम जनहित में बेहद जरूरी है लेकिन ये काम कराने के दौरान उनकी गुणवत्ता का भी ध्यान रखा जाना भी बेहद जरूरी है।