बरेली: खाते से 45 हजार रुपये उड़े तो दे दी जान

बरेली: खाते से 45 हजार रुपये उड़े तो दे दी जान

भुता। खाते से 45 हजार रुपये गायब होने से युवक अवसाद में आ गया। उसने फंदे से लटककर जान दे दी। भुता क्षेत्र के ग्राम मडोरा में गुड्डू गंगवार का पुत्र विकास कुमार गंगवार (22) देहरादून में निजी कंपनी में नौकरी करता था। दो दिनों पहले उसके खाते से किसी तरह से 45 हजार रुपये …

भुता। खाते से 45 हजार रुपये गायब होने से युवक अवसाद में आ गया। उसने फंदे से लटककर जान दे दी। भुता क्षेत्र के ग्राम मडोरा में गुड्डू गंगवार का पुत्र विकास कुमार गंगवार (22) देहरादून में निजी कंपनी में नौकरी करता था। दो दिनों पहले उसके खाते से किसी तरह से 45 हजार रुपये निकल गए। इसके चलते वह परेशान था।

बुधवार सुबह वह घर से निकला। इसके बाद उसका शव ईश्वरी प्रसाद के खेत में पेड़ से लटका मिला। इसकी जानकारी हुई तो मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने विकाश का शव देखा तो वह बदहवास हो गए। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।