किच्छा: दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो बरात नहीं लाए, 12 पर रिपोर्ट

किच्छा: दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो बरात नहीं लाए, 12 पर रिपोर्ट

किच्छा, अमृत विचार। निकाह तय होने के बाद दहेज लोभी ससुरालियों ने लड़की पक्ष के सामने कार सहित पांच लाख की डिमांड रख दी। दहेज की मांग पूरी ना होने पर वर पक्ष के लोग तयशुदा समय पर बरात नहीं लाए। इसके चलते शादी नहीं हो सकी और पीड़ित पक्ष का करीब 15 लाख का …

किच्छा, अमृत विचार। निकाह तय होने के बाद दहेज लोभी ससुरालियों ने लड़की पक्ष के सामने कार सहित पांच लाख की डिमांड रख दी। दहेज की मांग पूरी ना होने पर वर पक्ष के लोग तयशुदा समय पर बरात नहीं लाए। इसके चलते शादी नहीं हो सकी और पीड़ित पक्ष का करीब 15 लाख का नुकसान हो गया। पीड़िता ने दहेज लोभी ससुरालियों के खिलाफ न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों पर कार्रवाई की गुहार लगाई। न्यायालय के निर्देश पर पुलभट्टा थाना पुलिस ने आरोपी युवक सहित 12 ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में सिरौली कला निवासी पीड़ित ने कहा कि उन्होंने अपनी पुत्री की सगाई कोतवाली अंतर्गत ग्राम छिनकी निवासी हारून के साथ कई रिश्तेदारों की मौजूदगी में की थी। उन्होंने सगाई कार्यक्रम में करीब 7 लाख 50 हजार रुपये खर्च करते हुए जेवर, कपड़े, घरेलू सामान अपनी सामर्थ्य अनुसार दिया था। तय हुआ था कि 2 जनवरी को बरात आएगी।

आरोप है कि निकाह के एक सप्ताह पूर्व वर पक्ष ने दहेज में कार तथा पांच लाख की डिमांड रख दी। वधु पक्ष ने असमर्थता जताई तो वर पक्ष तय तिथि पर बरात लेकर नहीं पहुंचा। न्यायालय के निर्देश पर पुलभट्टा थाना पुलिस ने कोतवाली किच्छा अंतर्गत ग्राम छिनकी निवासी आरोपी दूल्हा हारून, उसके पिता इशाक अहमद, मां फैमीदा बेगम, दूल्हे का भाई आरिफ, नदीम, शादाब, बहन फैजीना व खुशबू, चाचा शाहिद, फहीम, आमिर और दूल्हे की भाभी सितारा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।