रायबरेली: अनियंत्रित ट्रक कार से टकराया, छह घायल

रायबरेली: अनियंत्रित ट्रक कार से टकराया, छह घायल

रायबरेली। हरचंदपुर थाना क्षेत्र में लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर हाईवे की ओर से एक ही लेन से यातायात की आवाजाही हो रही है। इसी के चलते हरचंदपुर थाना के पास रायबरेली से लखनऊ को जा रहे बालू लदे ट्रक के सामने स्कूटी सवार के अचानक आने से ट्रक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही कार से …

रायबरेली। हरचंदपुर थाना क्षेत्र में लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर हाईवे की ओर से एक ही लेन से यातायात की आवाजाही हो रही है। इसी के चलते हरचंदपुर थाना के पास रायबरेली से लखनऊ को जा रहे बालू लदे ट्रक के सामने स्कूटी सवार के अचानक आने से ट्रक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही कार से टकरा कर पलट गया। हादसे में छह लोग घायल हो गए।

इस समय हरचंदपुर के पास सड़क पर पैचवर्क हो रहा है जिस कारण हाईवे पर एक लेन से वाहनों का आवागमन हो रहा है। इसी के चलते लखनऊ जा रहा एक बालू लदे ट्रक के सामने स्कूटी आ गई जिसे बचाने के चक्कर में ट्रक की कार से भिड़ंत हो गई है।

हादसे में कार सवार इश्तिहार अहमद (65 साल) पुत्र मोहम्मद अकबर गौसिया, प्रवीन (30 वर्ष) पत्नी शहजाद आलम, खुशमुदा खातून (60 साल) पत्नी इम्तियाज आलम व गुलनाज (55 साल) निवासी अली मियां कॉलोनी  तथा ट्रक सवार मनोज कुमार (23 साल) पुत्र राम आसरे निवासी लालगंज, मणिकांत तिवारी (26 साल) पुत्र इंद्र कुमार तिवारी निवासी हरचंदपुर घायल हो गए।

सभी घायलों को एंबुलेंस ईएमटी नवनीत शर्मा, जितेंद्र यादव और चंदन द्वारा मौके से सीएचसी लाया गया जिनमें खुशमुदा खातून व गौसिया परवीन को गंभीर हालत के लिए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर किया गया। थाना अध्यक्ष उरेशसिंह ने बताया कि अभी तक किसी पक्ष की तहरीर नहीं आई है।

मुरादाबाद : ट्रेन की चपेट में आकर मंदबुद्धि युवक की मौत

बुधवार सुबह मूंढापांडे थाना क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आकर युवक के दोनों पैर कट गए। सूचना पर पहुंचे परिजनों में घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल प्रशासन में युवक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। परिजनों ने बताया कि युवक मंदबुद्धि था।

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- मुरादाबाद : ट्रेन की चपेट में आकर मंदबुद्धि युवक की मौत