हल्द्वानी: गौलापार में हाथियों के झुंड ने तबाह की दो बीघा गेहूं की फसल

हल्द्वानी, अमृत विचार। गौलापार के बसंतपुर गांव में ग्रामीण जंगली जानवरों के आतंक से परेशान हैं। सोमवार को हाथियों के झुंड ने दो बीघा गेहूं की फसल तबाह कर दी। पीड़ित किसान ने वन विभाग से जंगली जानवरों से छुटकारा दिलाने और मुआवजे की मांग की है। गौलापार के बसंतपुर गांव में आए दिन जंगली …
हल्द्वानी, अमृत विचार। गौलापार के बसंतपुर गांव में ग्रामीण जंगली जानवरों के आतंक से परेशान हैं। सोमवार को हाथियों के झुंड ने दो बीघा गेहूं की फसल तबाह कर दी। पीड़ित किसान ने वन विभाग से जंगली जानवरों से छुटकारा दिलाने और मुआवजे की मांग की है।
गौलापार के बसंतपुर गांव में आए दिन जंगली जानवर फसल को बर्बाद कर देते हैं। ग्रामीण हरिदत्त भगत ने बताया कि सोमवार रात करीब 8:30 बजे गेहूं के खेत में अचानक तीन हाथी घुस आए। जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे, तब तक हाथी फसल रौंद चुके थे। काफी देर के बाद किसी तरह हाथी खेत से निकलकर जंगल की ओर गए। लेकिन करीब 10:30 बजे हाथियों का झुंड दोबारा आ गया।
उन्होंने बताया कि दिन में बंदर और रात के समय हाथियों के आने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ठंड के मौसम में सुबह से देर रात तक खेतों की रखवाली करनी पड़ रही है। उन्होंने वन विभाग से जंगली जानवरों के छुटकारा दिलाने और जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने की मांग की है।