शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 550 अंक लुढ़का, निफ्टी भी 18,150 अंक से नीचे फिसला

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 550 अंक लुढ़का, निफ्टी भी 18,150 अंक से नीचे फिसला

मुंबई। रियल्टी, वाहन एवं धातु कंपनियों के शेयरों में हुए नुकसान और वैश्विक बाजारों में जारी बिकवाली दबाव के बीच सेंसेक्स मंगलवार को 554.05 अंक का गोता लगा गया बीएसई का तीस शेयरों का सेंसेक्स कारोबार के अंत में 554.05 अंक यानी 0.90 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 60,754.86 अंक पर आ गया। वहीं …

मुंबई। रियल्टी, वाहन एवं धातु कंपनियों के शेयरों में हुए नुकसान और वैश्विक बाजारों में जारी बिकवाली दबाव के बीच सेंसेक्स मंगलवार को 554.05 अंक का गोता लगा गया बीएसई का तीस शेयरों का सेंसेक्स कारोबार के अंत में 554.05 अंक यानी 0.90 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 60,754.86 अंक पर आ गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 195.05 अंक यानी 1.07 अंक की गिरावट के साथ 18,113.05 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में मारुति सुजुकी चार प्रतिशत घाटे के साथ सर्वाधिक नुकसान में रही। टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक और एलएंडटी को भी खासा नुकसान उठाना पड़ा। क्षेत्रवार आधार पर बुनियादी सामग्री, दूरसंचार, वाहन, रियल्टी एवं धातु सूचकांकों में 2.76 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई। दूसरी तरफ एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, डॉ रेड्डीज, टाइटन और नेस्ले इंडिया के शेयर फायदे में रहे।

एशियाई बाजारों में हांगकांग, तोक्यो और सियोल नुकसान में रहे, जबकि शंघाई सकारात्मक स्तर पर बंद हुआ। यूरोपीय देशों के बाजारों में दोपहर के कारोबार के दौरान भारी बिकवाली का दबाव देखा गया। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 1.13 प्रतिशत बढ़कर 87.46 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 855.47 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली की।

ये भी पढ़े-

अवैध रेत खनन पर केजरीवाल ने पंजाब CM को घेरा, कहा- कैसे करें पंजाब के बेहतर भविष्य की उम्मीद?

ताजा समाचार

IPL 2025 : नितीश राणा ने संदीप शर्मा को सुपर ओवर देने के फैसला का किया बचाव, मिचेल स्टार्क की सराहना की 
Bareilly: शहला ताहिर की बढ़ी मुश्किलें, पिछड़ी जाति के प्रमाण पत्र मामले में चार्जशीट दाखिल
पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई: यूट्यूबर के घर पर हथगोला फेंकने के मामले में सेना का जवान गिरफ्तार
आज से महिला संविदा परिचालकों की भर्ती, पांच हजार महिला कंडक्टरों को मिलेगी नौकरी
जापान को वित्त वर्ष 2024-25 में 5200 अरब येन का व्यापार घाटा, अमेरिका के साथ अधिशेष बढ़ा
रामपुर : किशोरियों को बरामद कर पुलिस ने भेजा वन स्टॉप सेंटर, प्रेमियों के साथ केरल में चला रहीं थीं सैलून