लखनऊ: 21 से और खराब मौसम के लिए रहें तैयार, पारा और जा सकता है नीचे…

लखनऊ: 21 से और खराब मौसम के लिए रहें तैयार, पारा और जा सकता है नीचे…

लखनऊ। पिछले कुछ दिनों से हाड़ कंपाने वाली ठंड की दुहाई दे रहे राजधानीवासी खराब मौसम के लिए तैयार रहें, क्योंकि आगामी 21 जनवरी से पारा और भी नीचे लुढ़क सकता है। जी हां मौसम विभाग की ताजा पूर्वानुमान रिपोर्ट के अनुसार आगामी 21 से शहर पर फिर से बारिश के काले बादल मंडराएंगे। तापमान से …

लखनऊ। पिछले कुछ दिनों से हाड़ कंपाने वाली ठंड की दुहाई दे रहे राजधानीवासी खराब मौसम के लिए तैयार रहें, क्योंकि आगामी 21 जनवरी से पारा और भी नीचे लुढ़क सकता है। जी हां मौसम विभाग की ताजा पूर्वानुमान रिपोर्ट के अनुसार आगामी 21 से शहर पर फिर से बारिश के काले बादल मंडराएंगे।

तापमान से नहीं मिली निजात, ठंडा रहा मौसम

मौसम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार सोमवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 0.3 डिग्री सेल्सियस की आंशिक गिरावट के साथ 15.4 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। पूर्वानुमान रिपोर्ट के अनुसार आगामी दो दिन में तापमान में आंशिक रूप से बढ़त हो सकती है, पर 21 से बारिश के साथ फिर से तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज होगी।

सुबह कोहरा, दिन में बादल, दिन भर सर्द हवाएं

अचानक से बदले मौसम के कारण राजधानीवासियों को सूर्य भगवान के बामुश्किल दर्शन हो पा रहे हैं। सोमवार को सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा। वहीं दोपहर में आधे प्रहर तक बादल छाये रहे, हालांकि लगभग एक घंटे के लिए हल्की धूप निकली। पर इसके बाद भी दिन भर सर्द हवाएं चलने के कारण गलन बरकरार रही।

पढ़ें: बरेली: ऑनलाइन पढ़ाई ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मुसीबत

लखनऊ: वैक्सिनेशन से रोक सकते हैं कोरोना की तीसरी लहर: संजय गुप्ता

लखनऊ। “हमारा लखनऊ-हमारी जिम्मेदारी” अभियान के अंतर्गत कोविड-19 की रोकथाम के लिए उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के बैनर तले जिला प्रशासन के सहयोग से सोमवार को ट्रांस गोमती की प्रमुख बाजारों भूतनाथ मार्केट एवं पत्रकार पुरम मार्केट में कोरोना वैक्सिनेशन कैंप का आयोजन किया… पूरी खबर पढ़ें: https://amritvichar.com/lucknow-vaccination-can-stop-the-third-wave-of-corona-sanjay-gupta/