बरेली: 23 तक शिक्षक देंगे स्कूल में ड्यूटी

बरेली, अमृत विचार। कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए पहली से आठवीं तक के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल और अन्य बोर्ड के स्कूलों को बंद कर दिया गया है लेकिन स्कूलों में शिक्षकों का पहुंचना अनिवार्य है। इस संबंध में बीएसए कार्यालय से आदेश जारी किया गया। सोमवार को …
बरेली, अमृत विचार। कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए पहली से आठवीं तक के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल और अन्य बोर्ड के स्कूलों को बंद कर दिया गया है लेकिन स्कूलों में शिक्षकों का पहुंचना अनिवार्य है। इस संबंध में बीएसए कार्यालय से आदेश जारी किया गया। सोमवार को बीएसए कार्यालय की ओर से जारी पत्र के मुताबिक शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की स्कूलों में उपस्थिति अनिवार्य होगी।
इसके लिए शासन के आदेश के मुताबिक कोरोना गाइडलाइन के तहत कार्यालयों में अधिकतम 50 फीसद कर्मचारियों की क्षमता के साथ रोस्टर के आधार पर कार्य करने के लिए कहा गया है। ताकि सामाजिक दूरी का पालन कराया जा सके। साथ ही यदि किसी में कोविड संक्रमण की पुष्टि होती है तो 7 दिन का होम आइसोलेशन कराया जाए। बीएसए विनय कुमार ने बताया कि जरूरी नहीं की सभी शिक्षक पहुंचे क्योंकि शिक्षण कार्य नहीं कराया जाना है। बल्कि स्कूलों का खोला जाना अनिवार्य है।