पीलीभीत: मतदाताओं को दिलाई शपथ, कोई मतदाता न छूटे अबकी बार, मेरा वोट मेरा अधिकार…
पीलीभीत, अमृत विचार। पीलीभीत ने ठाना है, 80 प्रतिशत से अधिक मतदान कराना है.., कोई मतदाता न छूटे अबकी बार, मेरा वोट मेरा अधिकार..समेत कई स्लोगन के साथ मतदाताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जागरूक किया गया। इसी के तहत जागरूकता वाले स्टीकर वाहनों पर लगाए गए और बैनर का भी विमोचन किया गया। …
पीलीभीत, अमृत विचार। पीलीभीत ने ठाना है, 80 प्रतिशत से अधिक मतदान कराना है.., कोई मतदाता न छूटे अबकी बार, मेरा वोट मेरा अधिकार..समेत कई स्लोगन के साथ मतदाताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जागरूक किया गया। इसी के तहत जागरूकता वाले स्टीकर वाहनों पर लगाए गए और बैनर का भी विमोचन किया गया।
स्वीप कार्यक्रम के तहत सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी पुलकित खरे ने मतदाता जागरूकता का लोगो और बैनर का विमोचन किया। साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर के कर्मचारियों एवं महिला मतदाताओं को 23 फरवरी को सपरिवार मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गई।
मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए मनमोहक रंगोली बनाई गई। जिसमें मतदान का स्लोगन व मतदान के महत्व को दर्शाया गया। विमोचन किये गये लोगों को गाड़ियों पर चस्पा किया। इसके बाद इन गाड़ियों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जोकि शहर के प्रमुख स्थलों का भ्रमण करते हुए गुजरी।
लोगों को 23 फरवरी को मतदान के लिए जागरूक किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित कर्मचारियों को मतदान के महत्व की जानकारी दी। कहा कि सभी अपने परिवार सहित इस बार मतदान करना है।जनपद में मतदान 80 प्रतिशत से अधिक करने में पूर्ण सहयोग करें।
पड़ोसियों, रिश्तेदारों को भी प्रेरित करें। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार श्रीवास्तव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) देवेन्द्र प्रताप मिश्र, मुख्य कोषाधिकारी रेनू बौद्ध, जिला पंचायतराज अधिकारी सुबोध जोशी आदि मौजूद थे।
ये भी पढ़े-