लखनऊ: कोविड मरीजों को घर पर उपलब्ध करायी जाएं दैनिक उपयोग की वस्तुएं

लखनऊ। कोविड 19 संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए उपाध्यक्ष, लखनऊ विकास प्राधिकरण अक्षय त्रिपाठी ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्राधिकरण की बहुमंजिली आवासीय योजनाओं में कोविड मरीज मिलने पर परिसर में सैनिटाइजेशन के साथ दैनिक उपयोग की वस्तुएं उपलब्ध करायी जाएं। पोस्टर, बैनर के माध्यम से कोविड के …
लखनऊ। कोविड 19 संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए उपाध्यक्ष, लखनऊ विकास प्राधिकरण अक्षय त्रिपाठी ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्राधिकरण की बहुमंजिली आवासीय योजनाओं में कोविड मरीज मिलने पर परिसर में सैनिटाइजेशन के साथ दैनिक उपयोग की वस्तुएं उपलब्ध करायी जाएं।
पोस्टर, बैनर के माध्यम से कोविड के लिए किया जाए जागरूक
इसके लिए रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन से समन्वय स्थापित किया जाए। उपाध्यक्ष ने कहा कि प्राधिकरण की जो कालोनियां नगर निगम को हस्तांतरित नहीं हुई हैं, उनमें स्थित सभी बहुमंजिली आवासीय भवनों में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना व लोगों को जागरूक करने के लिए पोस्टर व बैनर लगाने का कार्य दो दिन में पूरा कर लिया जाए। इसके अतिरिक्त प्राधिकरण द्वारा अनुरक्षित कालोनियों में निजी विकासकर्ता द्वारा बनाये गये बहुमंजिली आवासीय भवनों में भी पोस्टर व बैनर लगवाए जाएं।
ये भी पढ़ें: बरेली: 31 जनवरी तक हैंड ओवर हो जाएगा 300 बेड कोविड चिकित्सालय
सचिव पवन कुमार गंगवार ने कहा कि जिन अपार्टमेंटों में कोविड पॉजिटिव केस मिल रहे हैं, वहां नगर निगम से बात करके सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जाए। उन्होंने जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में गठित आरडब्ल्यूए से संपर्क कर यह देखें कि कोई भी संक्रमित व्यक्ति बाहर न निकले। इसके अलावा कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारियों द्वारा रोजाना इस सम्बंध में फीड बैक लिया जाए।
ये भी पढ़ें: लखनऊ: 18 से पूरी तरह छंट जायेगा राजधानी का कोहरा
बैठक में अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, विशेष कार्याधिकारी राजीव कुमार, अधिशासी अभियंता कमलजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।