फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’ में काम करेंगे विक्की कौशल और कैटरीना कैफ

फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’ में काम करेंगे विक्की कौशल  और कैटरीना कैफ

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल फिल्मेकर और एक्टर फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’ में काम करते नजर आ सकते हैं। फरहान अख्तर की अगली फिल्म ‘जी ले जरा’ रोड ट्रिप पर बेस्ड होगी। अख्तर की इस फिल्म में कैटरीना कैफ , प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट लीड रोल निभाती दिखेंगी। जैसे ही कोविड …

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल फिल्मेकर और एक्टर फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’ में काम करते नजर आ सकते हैं। फरहान अख्तर की अगली फिल्म ‘जी ले जरा’ रोड ट्रिप पर बेस्ड होगी। अख्तर की इस फिल्म में कैटरीना कैफ , प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट लीड रोल निभाती दिखेंगी। जैसे ही कोविड से बिगड़े हालात ठीक हो जाएंगे, वैसे ही मेकर्स फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे।

चर्चा है कि फरहान अख्तर ने विक्की कौशल को इस फिल्म में एक अहम किरदार के लिए अप्रोच किया है। अगर विक्की कौशल यह ऑफर स्वीकार कर लेते हैं तो यह पहला मौका होगा जब वह कैटरीना कैफ के अपोजिट नजर आएंगे।

कहा जा रहा है कि ‘जी ले जरा’ में फरहान अख्तर खुद भी नजर आएंगे। उनके अलावा विक्की कौशल भी इस फिल्म में फाइनल हो चुके हैं। मेकर्स को बस एक कलाकार की तलाश और है, जिसके बाद जी ले जरा की कास्टिंग पूरी हो जाएगी।

सुभाष घई की फिल्म ’36 फार्महाउस’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

बॉलीवुड फिल्मकार सुभाष घई की आने वाली फिल्म ’36 फार्महाउस’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ये फिल्म सुभाष घई ने लिखी है और जी स्टूडियो और मुक्ता सर्चलाइट फिल्म्स की ओर से निर्मित फैमिली कॉमिक ड्रामा है। ’36 फार्महाउस’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म सुभाष घई की ओटीटी पर एक कहानीकार और म्यूजिक कम्पोज़र के रूप में उनकी डेब्यू फिल्म है। 36 फार्महाउस एक दिलचस्प मर्डर मिस्ट्री के बारे में है, जिसे हास्य के साथ पेश किया गया है।

पूरी खबर पढनें के लिए यहां क्लिक करें- सुभाष घई की फिल्म ’36 फार्महाउस’ का ट्रेलर हुआ रिलीज