लखनऊ: ईको ग्रीन नगर निगम के डंपिंग प्वाइंट्स से भी उठाएगी कूड़ा

लखनऊ। राजधानी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए महापौर संयुक्ता भाटिया ने बुधवार को नगर निगम मुख्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें सफाई व्यवस्था, कूडा उठान और सैनिटाइजेशन एवं कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। …
लखनऊ। राजधानी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए महापौर संयुक्ता भाटिया ने बुधवार को नगर निगम मुख्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें सफाई व्यवस्था, कूडा उठान और सैनिटाइजेशन एवं कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
महापौर ने ईकोग्रीन कंपनी के पेंच कसते हुए कूड़ा घरों से रोज कूड़ा उठाने के लिए नगर आयुक्त को निर्देशित किया। महापौर ने कहा कि अब नगर निगम के डम्पिंग प्वाइंट्स से भी इकोग्रीन के वाहनों द्वारा कूडा उठाया जाएगा, जिसकी निगरानी अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह करेंगे।
महापौर ने गाड़ियों से हो रही तेल की चोरी पर नगर आयुक्त अजय द्विवेदी को कड़े कदम उठाने को कहा। नगर आयुक्त ने बताया कि आरआर विभाग से प्रतिगाड़ी मीटर रीडिंग के आधार पर तेल दिया जा रहा है। इससे तेल की खपत में कमी आयी है। बैठक में महापौर के साथ नगर आयुक्त अजय द्विवेदी, अपर नगर आयुक्त अभय द्विवेदी, पंकज सिंह, राकेश यादव उपस्थित रहे।
पढ़ें: लखनऊ: आचार संहिता का पाठ पढ़ाएगी राजधानी पुलिस, सीमाओं पर पैनी नजर
बाजारों में सैनिटाइजेशन अभियान शुरू करेगा नगर निगम
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए महापौर ने सैनिटाइजेशन अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भारी भीड़-भाड़ वाली जगहों एवं बाजारों में शेड्यूल बनाकर सैनिटाइजेशन कराया जाए। संक्रमित व्यक्तियों के घरों में दवाई पहुंचाने के लिए जोनवार टीम लगायी जाए। निगरानी समितियों को फिर सक्रिय करें।
ये भी पढ़ें: लखनऊ: माघ मेलें में केवल स्वस्थ व्यक्ति ही करें स्नान: सीएम योगी