बरेली: रोड बनाने के लिए जल्द एनएचएआई से पैरवी करेंगे चीफ इंजीनियर

बरेली, अमृत विचार। बदायूं रोड पर चौरासी घंटा के आगे करीब पांच सौ मीटर सड़क पर जानलेवा गड्ढे भले ही महीनों से खतरे की घंटी बने हो लेकिन इस सड़क की मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के बीच चल रही खींचतान खत्म नहीं हो पा रही …
बरेली, अमृत विचार। बदायूं रोड पर चौरासी घंटा के आगे करीब पांच सौ मीटर सड़क पर जानलेवा गड्ढे भले ही महीनों से खतरे की घंटी बने हो लेकिन इस सड़क की मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के बीच चल रही खींचतान खत्म नहीं हो पा रही है। शहर के अंदर का यह रोड एनएचएआई का होने की वजह से पीडब्ल्यूडी इसमें हाथ नहीं लगा रहा है।
जबकि एनएचएआई के अधिकारी इस सड़क की रिपेयरिंग करने को लेकर गंभीर नहीं दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में इस खस्ताहाल सड़क की मरम्मत का काम भी नहीं हो पा रहा है। हालांकि पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर इस सड़क को बनाने के लिए एनएचएआई के परियोजना निदेशक से जल्द ही रोड ठीक कराने की पैरवी करेंगे।
चौपुला से करगैना होते हुए बदायूं से आगरा की ओर जाने वाले इस हाईवे की शहर में बालाजी मंदिर के पास बीडीए कॉलोनी की ओर हालत ज्यादा खस्ताहाल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क करीब एक साल से ऐसी ही पड़ी है। आसपास के क्षेत्र का पानी इस हाईवे पर जमा हो जाने से यहां गुजरने वाले लोगों को हाईवे के बेहद बड़े और खतरनाक हो चुके गड्ढों का अंदाजा ही नहीं लगता है। ऐसे में वाहन चालक हाईवे के खतरनाक गड्ढों से अनजान होकर आए दिन दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं।
इस समय भी बदायूं रोड की हालत बहुत ही ज्यादा खराब हो गए हैं। जबकि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का कहना है कि यह रोड एनएचएआई की है और उसे ही मरम्मत करानी चाहिए। इसके बाद पूर्व में कई बार पत्राचार भी किए जा चुके हैं। जबकि एनएचएआई के अधिकारी इस रोड की मरम्मत करने को लेकर जरा भी गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता मुस्तकिन निसार और प्रांतीय खंड भवन के एक्सईएन नारायन सिंह की ओर से एनएचएआई के परियोजना अधिकारी को कई बार रोड ठीक कराने के पत्राचार करने का अब तक कोई असर नहीं पड़ा है। मुख्य अभियंता ने एनएचएआई के परियोजना अधिकारी को बुलाकर जल्द ही रोड बनाने के लिए कहेंगे।
रोड न बनने से स्थानीय लोगों में बढ़ रही नाराजगी
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस हाईवे पर गड्ढे इतने ज्यादा खतरनाक हो गए हैं कि अधिकारियों के न सुनने पर स्थानीय लोगों ने खुद ही ईंट-बजरी डालकर रोड को कुछ ठीक करने की कोशिश की लेकिन हाईवे पर इतना ट्रैफिक रहता है कि इससे कोई फायदा नहीं हो रहा। रोड पर आए दिन वाहन पलटते रहते हैं। कई बार ठेले पलट जाते हैं, जिससे गरीब दुकानदारों का काफी नुकसान हो जाता है। इस हाईवे पर दिनभर ट्रैफिक दौड़ता है। तमाम बड़े अधिकारी व नेता भी गुजरते हैं लेकिन इस जन समस्या को लेकर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
वर्जन-
बदायूं रोड की स्थिति काफी खराब है। यह रोड एनएचएआई को बनानी चाहिए लेकिन रोड की मरम्मत नहीं हो पा रही है। जनहित में जल्द ही एनएचएआई के परियोजना निदेशक को बुलाकर रोड की मरम्मत कराने के लिए कहा जाएगा।
–मुस्तकिन निसार, मुख्य अभियंता, पीडब्ल्यूडी