बहराइच: जिले में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, 41 मिले कोविड पॉजिटिव

बहराइच: जिले में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, 41 मिले कोविड पॉजिटिव

बहराइच। जिले में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। बुधवार को 41 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। सभी को होम आइसोलेट करा दिया गया हैं। 41 और पॉजिटिव आने से संक्रमितों की कुल संख्या 158 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण पर अंकुश के लिए हजार दावे कर रहा है लेकिन संक्रमितों …

बहराइच। जिले में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। बुधवार को 41 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। सभी को होम आइसोलेट करा दिया गया हैं। 41 और पॉजिटिव आने से संक्रमितों की कुल संख्या 158 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण पर अंकुश के लिए हजार दावे कर रहा है लेकिन संक्रमितों की संख्या में प्रतिदिन इजाफा होता जा रहा है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना रिपोर्ट जारी की गई। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सतीश कुमार सिंह ने बताया कि 41 लोग संक्रमित आए हैं।

बचाव से ही रुकेगा कोरोना संक्रमण: सीएमओ

इनमें शहर निवासी 16, महसी के पांच, कैसरगंज के चार, मिहीपुरवा के छह समेत कुल 41 लोग पॉजिटिव आए हैं। सीएमओ ने बताया कि सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि कुल संक्रमितों की संख्या जिले में 158 हो गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी के मुताबिक बचाव ही संक्रमण को फैलने से रोक सकता है। उन्होंने कहा कि सभी लोग मास्क का प्रयोग करें। दो गज की दूरी बनाकर रखें।

ये भी पढ़ें: रामपुर: टिकटगंज में 22000 वर्गगज में बनाई अवैध कालोनी जेसीबी से कराई ध्वस्त, हड़कंप

यूपी में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले

बता दें कि पूरे देश के अतिरिक्त यूपी में भी तेजी से कोविड के मामले बढ़ते जा रहे हैं। लोगों की लापरवाही और मास्क का प्रयोग न करने से कोविड संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। लोग न तो मास्क का प्रयोग कर रहे हैं और न ही हाथ सेनेटाइज कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त केवल रात को ही नाइट कर्फ्यू लगा होने के कारण बाजारों में भीड़ भी खूब जुट रही है। शायद ये ही कारण है कि यूपी के विभिन्न जिलों में कोरोना के केसेज में तेजी से विकास हो रहा है।