बहराइच: प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना का बुरा हाल, घूस देने के बाद भी नहीं मिला लाभ
बहराइच। बलहा विकास खंड के विभिन्न गांव निवासी महिलाओं का प्रसव एक वर्ष पूर्व उप स्वास्थ्य केंद्र अमवा हुसैनपुर में हुआ था। प्रसव के बाद केंद्र सरकार द्वारा मिलने वाली योजना का लाभ घूस देने के बाद भी नहीं मिला है। महिलाओं ने इसकी शिकायत सीएमओ से की है। सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में …
बहराइच। बलहा विकास खंड के विभिन्न गांव निवासी महिलाओं का प्रसव एक वर्ष पूर्व उप स्वास्थ्य केंद्र अमवा हुसैनपुर में हुआ था। प्रसव के बाद केंद्र सरकार द्वारा मिलने वाली योजना का लाभ घूस देने के बाद भी नहीं मिला है। महिलाओं ने इसकी शिकायत सीएमओ से की है।
सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव कराने वाली महिलाओं को केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना के तहत पांच हजार रुपए की राशि मिलती है। इसके लिए महिलाओं का प्रसव अस्पताल में कराया जाता है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
पीड़ित महिलाओं ने सीएमओ को भेजा शिकायती पत्र
कुछ यही हाल बलहा विकास खंड के विभिन्न गांवों का है। विभिन्न गांव निवासी रीना गुप्ता, संगीता, हकीकुन, गीता, मदीना, सावित्री समेत 20 से अधिक महिलाओं का अमवा हुसैनपुर सीएचसी में प्रसव हुआ था। सभी महिलाओं का कहना है कि प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना का लाभ दिलाने के लिए एएनएम आशा देवी ने एक एक हजार रुपए घूस भी लिया। इसके बाद भी एक वर्ष बीत रहे हैं। किसी महिला को योजना का लाभ नहीं मिल सका है। सभी ने सीएमओ को शिकायती पत्र भेजकर जांच के बाद कार्यवाई की मांग की है।
इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश कुमार सिंह का कहना है कि सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर संजय सोलंकी से रिपोर्ट मांगी गई थी। लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं मिली है। ऐसे में जांच के लिए टीम गठित कर रहे हैं। रिपोर्ट के आधार पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: अयोध्या: विधायक के आवास से बहनोई की बाइक ले उड़े चोर, मचा हड़कंप