हल्द्वानी: आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन, कैबिनेट मंत्री के पीआरओ समेत चार को नोटिस

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिला प्रशासन ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन कैबिनेट मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी समेत चार को नोटिस जारी किया है। सभी को 24 घंटे में नोटिक का जवाब देने के लिए कहा गया है। कालाढूंगी के रिटर्निंग ऑफिसर ने आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष संतोष कबडवाल को बीती 10 जनवरी को बिना …
हल्द्वानी, अमृत विचार। जिला प्रशासन ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन कैबिनेट मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी समेत चार को नोटिस जारी किया है। सभी को 24 घंटे में नोटिक का जवाब देने के लिए कहा गया है।
कालाढूंगी के रिटर्निंग ऑफिसर ने आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष संतोष कबडवाल को बीती 10 जनवरी को बिना अनुमति बेल बसानी, फतेहपुर में जनसंपर्क करने पर नोटिस जारी किया गया है। वहीं कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत के जनसंपर्क अधिकारी अमन वर्मा को नोटिस जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि अमन ने बीती 10 जनवरी को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कैबिनेट मंत्री भगत ने विजयपुर धमोला में शपथ ग्रहण समारोह किया इसमें अनेक लोगों का उल्लेख किया गया है। जो कि मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन है। अमन को नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब मांगा गया है।
हल्द्वानी के रिटर्निंग ऑफिसर ने कांग्रेस पब्लिसिटी कमेटी के चेयरमैन सुमित हृदयेश को बीती 10 जनवरी को पटेल चौक आदि बाजार में बिना अनुमति जनसंपर्क करने पर नोटिस जारी किया है। 24 घंटे में इसका जवाब देने को कहा है। वहीं, लालकुआं आरओ ने भाजपा नेता कमलेश चंदोला को नोटिस देकर कहा कि बीती 10 जनवरी को पांच से अधिक लोगों के साथ जनसंपर्क किया जो नियमों का उल्लंघन है। चंदोला से नोटिस का जवाब मांगा गया है।
सहायक निदेशक डेयरी को भी मिला नोटिस
हल्द्वानी आरओ ने सहायक निदेशक डेयरी को नोटिस भेजकर कहा कि बीती 10 जनवरी को मंगलपड़ाव स्थित कार्यालय में डेयरी को-ऑपरेटिव फेडरेशन का प्रशासक नियुक्त होने पर अध्यक्ष मुकेश वोरा का स्वागत किया गया। इसमें पदाधिकारियों ने सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया और कईयों ने मास्क नहीं पहना था। निदेशक से 24 घंटे में इस नोटिस का जवाब देने को कहा है।