बहराइच: हुजूरपुर ब्लॉक प्रमुख समेत 14 लोग हुए कोरोना संक्रमित

बहराइच: हुजूरपुर ब्लॉक प्रमुख समेत 14 लोग हुए कोरोना संक्रमित

बहराइच। रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना रिपोर्ट जारी की। जिसमें हुजूरपुर ब्लॉक प्रमुख समेत 14 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से फैलने लगी है। जिस रफ्तार से संक्रमण फैल रहा है, उससे तीसरी लहर की शुरुवात की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। मुख्य चिकित्साधिकारी …

बहराइच। रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना रिपोर्ट जारी की। जिसमें हुजूरपुर ब्लॉक प्रमुख समेत 14 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से फैलने लगी है। जिस रफ्तार से संक्रमण फैल रहा है, उससे तीसरी लहर की शुरुवात की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सतीश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को 14 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं।

इनमें हुजूरपुर ब्लॉक प्रमुख भी शामिल हैं। सभी को होम आइसोलेट करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों की टीम द्वारा संक्रमितों पर नजर रखी जा रही है। स्वास्थ्य सूचना और शिक्षा अधिकारी बृजेश सिंह ने बताया कि आज 2050 लोगों की कोरोना जांच की गई है। जिसमें इंटीजन, आरटीपीसीआर और अन्य जांच शामिल हैं।

रायबरेली में तजी बढ़ रहा कोरोना, 37 और मिले पॉजिटिव

रायबरेली। कोरोना की तीसरी लहर अनुमान के मुताबिक शुरू हो गई है। इसका असर जिले में पड़ने लगा है। बीते 24 घंटे में सबसे अधिक 37 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिन्हें होम आइसोलेट किया गया है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 18 दिसंबर को खीरों में कोरोना संक्रमित युवक मिला था, उसके बाद संख्या बढ़ना शुरू हो गई है। एम्स के 30 डाक्टर और नर्स कोरोना संक्रमित चल रहे हैं वहीं 24 घंटे में 37 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं। रविवार को 1758 की आरटीपीसीआर जांच की गई तथा 713 की एंटीजन जांच हुई।

यह भी पढे़े:-दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में रिकॉर्ड उछाल, 24 घंटों में 22,751 नए मामले आए सामने

ताजा समाचार

मारुति सुजुकी ने दिया तगड़ा झटका, वाहनों की कीमतों में करेगी बढ़ोतरी...अप्रैल से इतनी महंगी हो जाएंगी कारें 
लखीमपुर खीरी: खीरा तोड़ने के आरोप में छह लोगों की पिटाई, पांच गिरफ्तार
आयुष्मान खुराना बने 'फिट इंडिया आइकन', जताई खुशी, बोले-हर वर्ग के लोग अपनी सेहत और तंदुरुस्ती को प्राथमिकता दें
न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची ने ली उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश पद की शपथ, 2031 में होंगे सेवानिवृत्त
लखनऊः लाचार हुए PHC, रीजेंट के लिए बजट नहीं, जांचें अटकी
शाहजहांपुर: त्योहार की छुट्टियां खत्म, यात्रियों को वापसी के लिए झेलनी पड़ रही परेशानी