बहराइच: सड़क किनारे लगे बैनर व पोस्टर को पुलिस ने हटवाया

बहराइच: सड़क किनारे लगे बैनर व पोस्टर को पुलिस ने हटवाया

बहराइच। जगह-जगह विभिन्न पार्टियों की ओर से लगाए गए बैनर और पोस्टर को पुलिस ने हटवा दिया है। साथ ही लोगों को आचार संहिता का अनुपालन करने की बात कही। चुनाव आयोग की घोषणा के साथ ही प्रदेश के साथ जिले में आचार संहिता लागू हो गई है। वहीं सपा, बसपा, कांग्रेस और भाजपा की …

बहराइच। जगह-जगह विभिन्न पार्टियों की ओर से लगाए गए बैनर और पोस्टर को पुलिस ने हटवा दिया है। साथ ही लोगों को आचार संहिता का अनुपालन करने की बात कही। चुनाव आयोग की घोषणा के साथ ही प्रदेश के साथ जिले में आचार संहिता लागू हो गई है। वहीं सपा, बसपा, कांग्रेस और भाजपा की ओर से जगह जगह पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं। लेकिन आचार संहिता लागू होते ही इसका असर जिला मुख्यालय के साथ अन्य क्षेत्र में देखने को मिल रहा है।

रविवार को नानपारा बहराइच मार्ग पर मटेरा, शंकरपुर, मटेरा चौराहा में थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह की अगुवाई में पुलिस ने पोस्टर बैनर उतारे। मोतीपुर थानाध्यक्ष ब्रिजानंद सिंह ने बताया कि मिहीपुरवा कस्बे में चौकी इंचार्ज की टीम ने विभिन्न संभावित प्रत्याशी के पोस्टर को फाड़ा। इसके अलावा नानपारा, विशेश्वरगंज और पयागपुर में भी बैनर और पोस्टर उतारे गए।

मुकदमा लिखाने की बात को लेकर विवाद, चार गिरफ्तार

बहराइच। जरवल कस्बा निवासी लोग मुकदमा लिखाने की बात को लेकर रविवार को विवाद करने लगे। विवाद के दौरान ही मारपीट की नौबत बन गई। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी और एएसपी नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह के निर्देशन में जरवल रोड थाने की पुलिस ने रविवार को अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया।

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि उप निरीक्षक चंद्र प्रकाश पाण्डेय, विनोद कुमार और सचिन कुमार की टीम रविवार दोपहर में जरवल कस्बा के मीरगंज पहुंची। यहां पर मुकदमा लिखाने की बात को लेकर दो पक्ष आपस में विवाद कर रहे थे। विवाद के दौरान ही दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। पुलिस ने कस्बा निवासी सिफत पुत्र इलियास, जमीर अहमद पुत्र फारुख, नूर अहमद उर्फ चिंगी पुत्र अब्दुल हक, कुर्बान हाफिज पुत्र मोहर्रम अली निवासी मीरगंज को गिरफ्तार किया गया। सभी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-रायबरेलीः परिजनों ने युवक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया छेड़खानी का मुकदमा