सीतापुर: किसान यूनियन ने गोवंशों को खड़ाकर हाइवे किया जाम, आश्वासन के बाद माने किसान

महोली, सीतापुर। आवारा गोवंशों द्वारा बर्बाद की जा रही फसलों से नाराज किसान यूनियन ने गोवंशों को हाईवे पर खड़ा कर दिया। जिससे हाइवे पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची एसडीएम व पुलिस अधिकारियों ने वार्ता कर जाम खुलवाया। बतादें कि आवारा पशुओं को संरक्षण दिए जाने को लेकर किसान संगठन और किसानों को …
महोली, सीतापुर। आवारा गोवंशों द्वारा बर्बाद की जा रही फसलों से नाराज किसान यूनियन ने गोवंशों को हाईवे पर खड़ा कर दिया। जिससे हाइवे पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची एसडीएम व पुलिस अधिकारियों ने वार्ता कर जाम खुलवाया। बतादें कि आवारा पशुओं को संरक्षण दिए जाने को लेकर किसान संगठन और किसानों को द्वारा लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है।
इसी क्रम में शनिवार को भारतीय किसान यूनियन अवध संगठन के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला के नेतृत्व में किसानों ने सैकड़ों गोवंशों को नेरी स्थित जिले के बार्डर पर हाईवे पर खड़ा कर दिया। जिससे हाईवे जाम हो गया। जाम से दोनों ओर वाहनों की लाइनें लग गईं। हाईवे जाम की सूचना पर उपजिलाधिकारी पूनम भास्कर, सीओ सदर प्रवीण कुमार यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसानों से वार्ता शुरू की।
इस दौरान आवारा गोवंशों को संरक्षण दिए जाने की मांग कर रहे थे। अधिकारियों द्वारा गोवंशों को संरक्षण दिए जाने का आश्वासन दिए जाने के बाद जाम खुल सका। वहीं किसानों को धरना जारी रहेगा। इस दौरान इंस्पेक्टर अनूप कुमार शुक्ला, पिसावां एसओ, सीओ सिटी सहित तमाम पुलिस बल मौजूद रहा।
बेसहारा गौवंशों को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे किसान
सिधौली, सीतापुर। सिधौली क्षेत्र के सोनारी गांव से दर्जन भर से अधिक बेसहारा गौवंशों को दो ट्रैक्टर ट्राली में भरकर ग्रामीण उपजिलाधिकारी का कार्यालय पहुंच गए। ट्रैक्टर ट्राली में पकड़ कर लाए गए दर्जन भर से अधिक गौवंशों के साथ आए ग्रामीण आशीष पांडेय, मोनू द्विवेदी, संकटा मौर्य, सर्वेश मौर्य, सुमेर रैदास आदि ने बताया कि बेसहारा पशु हमारी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
जिस कारण इन जानवरों को हमने पकड़ा था और अब प्रशासन के सहयोग से इनके रहने व चारे के उचित प्रबंध का प्रयास कर रहे हैं। ग्राम प्रधान के मना करने के बाद हम लोग इन्हें उपजिलाधिकारी के पास लेकर आए हैं। उपजिलाधिकारी पंकज प्रकाश राठौर ने बताया कि गौवंशों को उसी गांव के निकट स्थित गौशालाओं में रखा जाएगा, जहां उनके चारे पानी की व्यवस्था की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-गुरु गोबिंद सिंह की जयंती आज, पढ़ें गुरु के अनमोल और प्रेरणादायक विचार…जो बदल देंगे अपकी जिदंगी