बरेली: सेवानिवृत्त कर्नल का 1.49 लाख का किराया न चुकाकर फरार

बरेली, अमृत विचार। सेवानिवृत्त कर्नल के घर किराए पर रहने आया व्यक्ति करीब डेढ़ लाख का किराया व बिजली का बिल बकाया करके फरार हो गया। इसके साथ ही किरायेदार मकान में ताला भी डाल गया। सेवानिवृत्त फौजी ने मामले की शिकायत इज्जतनगर पुलिस से की। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी किरायेदार के …
बरेली, अमृत विचार। सेवानिवृत्त कर्नल के घर किराए पर रहने आया व्यक्ति करीब डेढ़ लाख का किराया व बिजली का बिल बकाया करके फरार हो गया। इसके साथ ही किरायेदार मकान में ताला भी डाल गया। सेवानिवृत्त फौजी ने मामले की शिकायत इज्जतनगर पुलिस से की। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी किरायेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। इज्जतनगर थाना क्षेत्र मां वैष्णो कुंज आरके 4 निवासी मंगल सिंह सियाना भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद से सेवानिवृत्त हैं।
पुलिस को उन्होंने बताया कि अप्रैल 2019 में हरदोई के मलकापुर निवासी भूपेंद्र सिंह चंडेल को उत्सव महानगर पार्ट 2 स्थित मकान किराये पर दिया था। किरायेदार द्वारा 10 हजार रुपये प्रति माह किराया व बिजली का बिल दिए जाने की बात तय की गई थी। बताया कि तीन माह तक तो आरोपी ने किराये व बिजली के बिल का भुगतान किया था लेकिन उसके बाद बकाया करने लगा। आरोप है कि भूपेंद्र सिंह चंडेल एक लाख रुपये का किराया व 49 हजार का बिजली का बिल शेष छोड़कर मकान में रखे जरूरी कागजात लेकर फरार हो गया। साथ ही मकान में ताला भी अपना डाल गया।
सेवानिवृत्त सेना अधिकारी ने बताया कि मकान महाराष्ट्र के कोलहापुर में नौकरी कर रहे उनके बेटे के नाम पर है। मामले की शिकायत इज्जतनगर पुलिस से की गई। वहीं पुलिस ने भूपेंद्र सिंह चंदेल के खिलाप रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।