कोरोना संकट: स्कूल व कॉलेज के बाद अब यूपी के सभी विश्वविद्यालय बंद, 10 जनवरी से होगी ऑनलाइन पढ़ाई

कोरोना संकट: स्कूल व कॉलेज के बाद अब यूपी के सभी विश्वविद्यालय बंद, 10 जनवरी से होगी ऑनलाइन पढ़ाई

लखनऊ। कोरोना महामरी के लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सूबे के सभी विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, उच्च शिक्षा संस्थानों को अगले सात दिनों के लिए भौतिक रूप से बंद करने का आदेश दिया है। इस दौरान छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन कराई जाएगी और परीक्षाएं पूर्ववत जारी रहेंगी। प्रदेश के कोरोना …

लखनऊ। कोरोना महामरी के लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सूबे के सभी विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, उच्च शिक्षा संस्थानों को अगले सात दिनों के लिए भौतिक रूप से बंद करने का आदेश दिया है। इस दौरान छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन कराई जाएगी और परीक्षाएं पूर्ववत जारी रहेंगी।

प्रदेश के कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के मद्देनजर उप्र के उच्च शिक्षा सचिव शमीम अहमद खान ने शनिवार की शाम यह आदेश जारी किया कि कोविड से बचाव के लिए एहतियातन उप्र उच्च शिक्षा विभाग के अधीन आने वाले सभी राज्य, निजी विश्वविद्यालय, उनसे सम्बद्ध महाविद्यालय व अन्य उच्च शिक्षा संस्थान 10 से 16 जनवरी 2022 तक भौतिक रूप से बंद रहेंगे। इस दौरान छात्र-छात्राओं की पढ़ाई ऑनलाइन कराई जाएगी। हालांकि इस अवधि में परीक्षाएं पूर्ववत ही चलती रहेंगी और परीक्षाओं का संचालन कोविड प्रोटोकॉल के अंतर्गत किया जाएगा।

यूपी में कोरोना के नए केस 6411, राजधानी में आंकड़ा पहुंचा 876

लखनऊ। कोरोना की तीसरी लहर की गिरफ्त में राजधानी पूरी तरह से फंसती नजर आ रही है। प्रतिदिन तेजी से बढ़ते कोरोना के मामले लोगों में चिंता का विषय बने हुए हैं। मास्क लगाने में लोगों में लापरवाही अब भी देखी जा रही है बीते 24 घंटे में यूपी में 6411 ताजा मामले सामने आए हैं। वहीं राजधानी में शनिवार को जारी रिपोर्ट में 876 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें से सबसे ज्यादा लोग चिनहट से कोरोना की जद में आ रहे हैं यहां 116 लोग संक्रमित हैं।

बाजार, मॉल व पार्क आदि में भीड़-भाड़ बदस्तुर जारी है। वहीं बाहर से लौटने वाले वायरस ला रहे हैं। 50 से अधिक यात्रियों में संक्रमण का पता चला है। जबकि 130 से अधिक मरीजों का पता कनटेक्ट ट्रेसिंग से हुआ है। अलीगंज में 120 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इंदिरानगर में 77 लोगों में वायरस का पता चला है। वहीं आलमबाग में मरीजों का आंकड़ा 74 पहुंच गया है। सिलवर जुबली में 71 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है।