नए अपडेट के बाद वॉट्सएप से हट जाएंगे कुछ ऑप्शन्स, चैट लिस्ट्स में आएगा ये बदलाव…

नए साल में मैसेजिंग ऐप वॉट्सएप अपने यूजर्स के लिए बहुत से बदलाव लाने वाला है। यह बदलाव वॉट्सएप अपने नए अपडेट्स के साथ ही कर देगा। WABetaInfo के अनुसार वॉट्सएप अपने ऐप के होम पेज से कुछ फीचर्स के ऑप्शन्स को हटा देगा। अब वॉट्सएप चैट लिस्ट से ‘ब्रॉडकास्ट लिस्ट’ और ‘न्यू ग्रुप’ के ऑप्शन्स …
नए साल में मैसेजिंग ऐप वॉट्सएप अपने यूजर्स के लिए बहुत से बदलाव लाने वाला है। यह बदलाव वॉट्सएप अपने नए अपडेट्स के साथ ही कर देगा। WABetaInfo के अनुसार वॉट्सएप अपने ऐप के होम पेज से कुछ फीचर्स के ऑप्शन्स को हटा देगा। अब वॉट्सएप चैट लिस्ट से ‘ब्रॉडकास्ट लिस्ट’ और ‘न्यू ग्रुप’ के ऑप्शन्स नहीं रहेंगे।
– चैट स्क्रीन पर सबसे ऊपर जो ‘आर्काइव लिस्ट’ होती है, स्क्रीन पर वॉट्सएप सिर्फ उस ऑप्शन को छोड़ना चाहता है और बाकी यानी ब्रॉडकैट लिस्ट और न्यू ग्रुप के ऑप्शन्स को वहां से हटाना चाहता है। चैट लिस्ट्स को साफ-सुथरा करने के लिए कुछ यूआई एलेमेन्ट्स को हटाना जरूरी है और ऐसे में इन ऑप्शन्स को हटाना एक तरीका है।
– लिस्ट की मदद से यूजर वॉट्सएप पर एक ही मैसेज को एक बार में कई सारे लोगों को भेज सकता है, उसे मैसेज को बार-बार फॉरवर्ड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। रिपोर्ट के मुताबिक इस ऑप्शन को स्क्रीन से हटाने के बाद वॉट्सएप इसके लिए एक नया एंट्री पॉइंट देने जा रहा है। इस ऑप्शन को एक्सेस करने के लिए यूजर को कॉन्टैक्ट लिस्ट्स में जाना होगा और वहां ‘स्टार्ट न्यू चैट’ के ऑप्शन के साथ ही ये ऑप्शन भी दिख जाएगा।
– नया ग्रुप बनाने के लिए ‘न्यू ग्रुप’ का ऑप्शन जो हटाया जा रहा है, उसे भी एक्सेस करने के लिए यूजर्स को कॉन्टैक्ट लिस्ट में ही जाना होगा। इन ऑप्शन पर फिलहाल इस पर काम चल रहा है और अभी इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि इसे कब तक रोलआउट किया जाएगा।
ये भी पढ़े-