केंद्र सरकार ने न्यायिक प्रक्रिया में किए अहम सुधार : किरण रिजिजू

लखनऊ। केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि मोदी सरकार ने विधि क्षेत्र में तमाम सुधार कार्यक्रमों को अपनाया है। आम आदमी को सस्ता सुलभ एवं समय पर न्याय मुहैया कराने का प्रबंध किया है। अदालतों में जजों की संख्या बढ़ाई है। न्यायिक प्रकिया में ऐसे सुधार किए हैं, जिनसे जल्द एवं …
लखनऊ। केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि मोदी सरकार ने विधि क्षेत्र में तमाम सुधार कार्यक्रमों को अपनाया है। आम आदमी को सस्ता सुलभ एवं समय पर न्याय मुहैया कराने का प्रबंध किया है। अदालतों में जजों की संख्या बढ़ाई है। न्यायिक प्रकिया में ऐसे सुधार किए हैं, जिनसे जल्द एवं पारदर्शी न्याय मिल सके। ये उद्गार किरण रिजिजू ने शुक्रवार को गोमती नगर के सिटी मांटेसरी स्कूल के सभागार में अधिवक्ता समागम कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
इस मौके पर राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि देश के पुनरोद्धार के लिए केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार ने अपने कार्यकाल में ऐसे तमाम काम किए हैं, जिससे नागिरकों के जीवन में गुणात्मक सुधार हुआ है। वैश्विकस्तर पर देश का मान बढ़ा है। महामरी एवं आपदा के समय वसुधैव कुटुम्बकम का परिचय देते हुए अग्रणी भूमिका निभाई। उन्होंने कहाकि भारत के गौरवशाली वैभव को समृदिधवान करने का काम किया।
मोदी सरकार की अपेक्षाओं को साकार रूप देने का काम प्रदेश की योगी सरकार ने किया है। ऐसे में आपको सोचना चाहिए कि महज अपने और अपने परिवार का भला चाहने वालों के हाथों में प्रदेश का विकास होगा अथवा प्रदेश को विकास के पथ पर ले जाने वाले एक संत के नेतृत्व में।
इसका फैसला आपको खुद करना होगा। प्रदेश सरकार के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने समागम को संबोधित करते हुए कहा कि अधिवक्ता समाज का सबसे प्रबुद्ध और जागरूक वर्ग है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कार्यकाल में प्रदेश में जातिवादों की जड़ों को खत्म करते हुए विकास का दौर शुरू किया है। इसके लिए जातिवाद के मकड़जाल को तोड़कर भाजपा की सरकार के पक्ष में लोगों को जागरूक करें।
समारोह को महाधिवक्ता राघवेंद्र सिंह ने संबोधित करते हुए कहाकि अधिवक्ताओं को देश को कमजोर करने वाले तत्वों को करारा जवाब देते हुए प्रदेश में दोबारा से योगी सरकार को लाना चाहिए। वहीं प्रदेश सरकार के स्टैडिंग कौंसिल प्रशांत सिंह अटल ने भी संबोधित किया। इस मौके पर सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-बरेली: ‘अगर हमारे खून से तुम्हारी प्यास बुझती है…तो हम अपना खून देने को तैयार’