Xiaomi ने ये दो स्मार्टफाेन किए लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

Xiaomi ने ये दो स्मार्टफाेन किए लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

अगर आपका स्मार्टफोन बार-बार डिस्चार्ज हो जाता हो और चार्ज होने में भी समय लगा रहा हो तो अब एक अच्छा ऑपशन  Xiaomi के नए फोन के रूप में मिल सकता है।  Xiaomi ने आज 11i HyperCharge 5G और Xiaomi 11i लाॅन्च किया है। Xiaomi 11 आई हाइपरचार्ज फोन भारत का सबसे तेज चार्ज होने …

अगर आपका स्मार्टफोन बार-बार डिस्चार्ज हो जाता हो और चार्ज होने में भी समय लगा रहा हो तो अब एक अच्छा ऑपशन  Xiaomi के नए फोन के रूप में मिल सकता है।  Xiaomi ने आज 11i HyperCharge 5G और Xiaomi 11i लाॅन्च किया है। Xiaomi 11 आई हाइपरचार्ज फोन भारत का सबसे तेज चार्ज होने वाला पहला स्मार्टफोन है।

Xiaomi 11i HyperCharge 5G में 6GB RAM+128GB वेरियंट की कीमत 26999 रुपये है। 8 जीबी रैम+256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट वाले फोन की कीमत 28999 रुपये है। इस फोन को ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर से 12 जनवरी से खरीद सकते हैं। Xiaomi 11i की शुरुआती कीमत 24999 रुपये है। जिसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है साथ ही 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 26999 रुपये है।

Xiaomi 11i और 11i Hypercharge लगभग एक जैसे स्पेसिफिकेशन के साथ आता है, इन दोनों फोन में अंतर सिर्फ हाइपर चार्ज और चार्जिंग स्पीड का है। यूजर्स को हाइपर चार वेरियंट के तहत 120W का चार्ज एडेप्टर मिलता है। शाओमी 11आई में 4500 एमएएच की डुअल बैटरी और 67W का फास्ट चार्जर दिया गया है। जबकि Xiaomi 11i Hypercharge में 5160 mAh की बैटरी दी गई है।

HyperCharge 5G और Xiaomi 11i में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ल मिलता है, जिसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है. इसकी पीक ब्राइटनेस 120निट्स तक मिलती है. इसमें G-OLED (in-cell) डिस्प्ले दिया गया है।

दोनों ही मोबाइल में 5G में बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है. इसमें एचएम 2 सेंसर है. इसमें डुअल नेटव आईओएस टेक्नोलॉजी है। इसमें सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। साथ ही अन्य दो कैमरे मौजूद हैं. इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के काम आता है। यह कैमरा सेटअप 4K रेजोल्यूशन की वीडियो कैप्चर कर सकता है।

ये भी पढ़े-

अब बल्ब रखेगा आपकी नींद और हार्ट रेट हिसाब, जानें कब होगा लॉन्च