मुरादाबाद : कोहरे के कारण डिवाइडर पर रोडवेज बस चढ़ी, यात्री घायल

मुरादाबाद, अमृत विचार। कटघर थाना क्षेत्र के रामपुर हाईवे पर कोहरे के चलते एक बस डिवाइडर पर चढ़ गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। यात्रियों को मामूली चोट आई है। इन्हें जिला अस्पताल भिजवाया गया। अन्य यात्रियों को पुलिस ने दूसरी बस में बैठा कर रवाना किया। कोहरे के कारण हाईवे पर …
मुरादाबाद, अमृत विचार। कटघर थाना क्षेत्र के रामपुर हाईवे पर कोहरे के चलते एक बस डिवाइडर पर चढ़ गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। यात्रियों को मामूली चोट आई है। इन्हें जिला अस्पताल भिजवाया गया। अन्य यात्रियों को पुलिस ने दूसरी बस में बैठा कर रवाना किया। कोहरे के कारण हाईवे पर लगातार हादसे हो रहे हैं।
मंगलवार की रात एक सोहराब गेट डिपो की बस बरेली से सवारियां भरकर मेरठ जा रही थी। देर रात बस कटघर थाना क्षेत्र के रामपुर रोड हाईवे पर पहुंची तो कोहरे के कारण चालक को डिवाइडर दिखाई नहीं दिया, जिसके कारण बस डिवाइडर पर चढ़ गई।
हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। हादसे की जानकारी मिलने पर कटघर पुलिस मौके पर पहुंची और बस से यात्रियों को बाहर निकाला। हादसे में यात्रियों को हल्की चोट आई। रोडवेज बस चालक इमामुद्दीन ने बताया कि वह बस को बरेली से मेरठ लेकर जा रहे था। कोहरे के कारण बस डिवाइडर पर चढ़ गई।