बरेली: नौ करोड़ रुपये मिले तो पूरा हो सके चौपुला पुल

बरेली, अमृत विचार। चौपुला पुल प्रोजेक्ट धन के अभाव में लटक गया है। चौपुला के पुराने पुल को नए पुल से जोड़ने के लिए नौ करोड़ रुपये की मांग की गई है, लेकिन यह धन नहीं आने से काम पूरा नहीं हो पाया है। ऐसी स्थिति में प्रोजेक्ट की लागत बढ़ सकती है। चौपुला क्रांसिग …
बरेली, अमृत विचार। चौपुला पुल प्रोजेक्ट धन के अभाव में लटक गया है। चौपुला के पुराने पुल को नए पुल से जोड़ने के लिए नौ करोड़ रुपये की मांग की गई है, लेकिन यह धन नहीं आने से काम पूरा नहीं हो पाया है। ऐसी स्थिति में प्रोजेक्ट की लागत बढ़ सकती है।
चौपुला क्रांसिग पर बना पुल सुभाष नगर और बदायूं रोड पर आवागमन की सुविधा तो दे रहा था लेकिन लखनऊ रोड की तरफ से आने वाले वाहनों को बदायूं रोड जाने के लिए चौपुला चौराहे को पार करना होता था। इसी तरह दिल्ली की ओर से आने व जाने वाले वाहनों को भी चौराहा पार करना पड़ता था। इससे जाम की स्थिति बनी रहती थी। इस समस्या के निदान के लिए चौपुला पुल को थ्री वे बनाने की योजना बनी और उसे मंजूर किया गया था।
मार्च 2019 में योजना के तहत लगभग 59 करोड़ रुपये मंजूर किए गए। इसमें पुलिस लाइन के पास से और रोटरी क्लब भवन के पास से पुल को उठाकर पुराने पुल से जोड़ा गया। इससे लखनऊ और दिल्ली की ओर से आने जाने वाले वाहन बिना किसी जाम के आसानी से आ-जा रहे हैं। लेकिन अभी यह प्रोजेक्ट पूरा नहीं हो पाया है, इसलिए जनता को सुविधा नहीं मिल रही है।
प्रोजेक्ट के तहत अभी तक सेतु निगम को 50 करोड़ रुपये मिल चुके हैं। दिसंबर 21 तक 50 करोड़ के काम पूरे हो चुके हैं और पूरा धन नहीं मिलने से पुलिस लाइन के पास बना पिलर अधूरा ही खड़ा है। तीन फाउडेंशन का काम अभी बाकी है। प्रोजेक्ट को पूरा करने की समय सीमा 2021 थी, लेकिन समय पर धन नहीं मिलने से यह प्रोजेक्ट अब लटक गया है। आचार संहिता लगने के बाद धन आवंटन होने में भी समस्या हो सकती है। डीपीएम वीके सेन बताते हैं कि नौ करोड़ रुपये की मांग की है। यह शीघ्र जारी होने वाला है। धन मिलते ही काम शुरू करा दिया जाएगा।